दर्यापुर/दि. २७- राज्य के गरीब, सामान्य नागरिकों की समस्या हल करने के लिए राज्य में जिला स्तर पर मुख्यमंत्री सहायता कक्ष स्थापित करने की घोषणा सरकार द्वारा की गई थी. इसके माध्मम से अमरावती मुख्यालय स्थान पर भी सीएम सहायता कक्ष स्थापित किया जाए, यह मांग शिंदे गट जिला प्रमुख गोपाल पाटील अरबट ने की थी. उनकी मांग सफल हुई है. अमरावती में मुख्यमंत्री सहायता कक्ष स्थापित किया गया है. विदर्भ में सर्वाधिक अल्पभूधारक बीपीएल व आदिवासी बहुल जिला है. आम नागरिकों को अमरावती जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री कक्ष द्वारा सहायता मिलने हेतु मुख्यमंत्री मददकार्य कक्ष स्थापित करने की मांग शिंदे गट जिला प्रमुख गोपाल पाटील अरबट ने की थी. सहायता कक्ष के माध्यम से अब नागरिकों की समस्या शासन दरबार में पहुंचेंगी और उन्हें उचित न्याय मिलेगा, ऐसा गोपाल पाटील अरबट ने कहा.