अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

युति धर्म पालन करने मुंह बंद

अभिजीत अडसूल का बयान

* मनपा शिवसेना अपने बूते लडेगी
* राणा दम्पति पर नाम लिये बगैर टीका-टिप्पणी
अमरावती /दि.22 शिवसेना शिंदे गट के सचिव एवं पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल ने कहा कि, महायुति का फर्ज निभाने के कारण ही शिवसेना के पदाधिकारी और वे खामोश है. मुंह बंद रखकर बुक्कियों की चोट सहन कर रहे हैं. बडनेरा रोड के महेंद्र लॉन में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अडसूल ने राणा दम्पति का नाम लिये बिना आलोचना की.
अडसूल ने कहा कि, शिवसेना और उसके कार्यकर्ता मानते हैं कि, युति में उनके साथ अन्याय हो रहा है. वे सभी युति धर्म निभाने के लिए चुप बैठे हैं. फिर भी आगामी महापालिका चुनाव में अपने बलबूते लडने की तैयारी शिवसेना की है. उन्होंने यह भी कहा कि, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश का पालन अवश्य होगा. फिर भी वे अमरावती के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की ओर से डीसीएम शिंदे से अपने बलबूते मनपा व जिला परिषद चुनाव लडने की विनती करेंगे. अडसूल ने स्पष्ट कर दिया कि, अंतिम निर्णय एकनाथ शिंदे का रहेगा.
दर्यापुर के पूर्व विधायक अडसूल ने कहा कि, पूर्वानुभव ध्यान में रखते हुए हमने शांत रहने की भूमिका अपना रखी है. इसमें हमारा ही नुकसान है. कार्यकर्ताओं के ध्यान में यह बात आ चुकी है. निकाय चुनाव में भी हमारे विरुद्ध मित्र दलों द्वारा उम्मीदवार दिये जाएंगे. हम उसके विरोध में बोल भी नहीं सकेंगे. किंतु मित्र दलों को हमने साथ नहीं दिया, तो राज्य में उसका संदेश गलत जाता है. महायुति में रार न हो, इसके लिए हमने संयम अपना रखा है. इतना जरुर है कि, अन्य मित्र दलों के रवैये ये हमेें नुकसान होता है, यह कब तक सहन करना?

Back to top button