अमरावतीमहाराष्ट्र
श्याम आगरकर बने सकल जैन संगठन के तहसील अध्यक्ष

दर्यापुर/दि.4 -स्थानीय जैन भवन में सकल जैन समाज की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में संगठन अध्यक्ष पद पर श्याम आगरकर की नियुक्ति सभी के सहमति से की गई. संगठन में उपाध्यक्ष किरण शहा, उपाध्यक्ष राजू थेरे, कोषाध्यक्ष दिनेश मोहता, सचिव जितेंद्र पोपटानी, प्रसिद्धीप्रमुख विलास महाजन, कार्याध्यक्ष जयेश दोशी, मोहन आगरकर, विलासराव वरुडकर, बॉबी गोलछा, राजू नगरिया,भावेन दोशी, जिनेश गोडा, जयेश शहा, हितेन दोशी, संजय दोशी, संदीप पोपटाणी,सतीश शहा सहित अन्य सदस्यों का समावेश है.