अमरावतीमहाराष्ट्र

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर श्याम भजन संध्या 24 को

अमरावती/दि.8-अखिल भारतीय ब्राम्हण महासंघ अमरावती की ओर से भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सप्ताह भर विभिन्न धार्मिक, सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन कार्यक्रमों का लाभ समाजबंधुओं ने लाभ लेने का आग्रह समिति के संयोजक विक्की शर्मा ने किया है. इस कड़ी में 24 अप्रैल को भक्तिधाम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन होगा, इससे पहले सुबह 7.30 बजे से निशान यात्रा विलास नगर, श्याम गली सतीधाम मंदिर रायली प्लॉट
जयस्तंभ चौक पर आएगी. गुरूवार 24 अप्रैल को सतीधाम मंदिर से शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक श्याम बाबा के भजन संध्या का आयोजन किया गया है. सभी श्याम प्रेमी एवं सनातनियों से कार्यक्रम का लाभलेने तथा सहयोग करने का अनुरोध किया गया है. श्री श्यामबाबा निशान यात्रा एवं भजन संध्या में उपस्थित रहने का अनुरोध आयोजकों द्वारा किया गया है.

Back to top button