अमरावती

श्याम चौक प्याऊ की मरम्मत कर पुन: शुरु किया जाए

प्रहार के रोशन देशमुख की मांग

अमरावती/ दि.23 – श्याम चौक पर मनपा व्दारा नागरिकों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई थी. लाखों रुपए खर्च कर प्याऊ की आज दुर्दशा हो चुकी है. यहां अस्वच्छता का वातावरण है लोगों को पीने का पानी खरीदना पड रहा है.
उपहारगृहों में खाद्य पदार्थ की खरीदी करने पर ही पानी दिया जाता है. जिससे प्याऊ का महत्व भी कम होता दिखाई दे रहा है ऐसे में श्याम चौक पर स्थित प्याऊ की मरम्मत कर उसे पुन: शुरु किया जाए ऐसी मांग प्रहार के रोशन देशमुख ने मनपा आयुक्त से की. रोशन देशमुख ने इस आशय का निवेदन भी मनपा आयुक्त को सौंपा और प्याऊ को पुन: शुरु किए जाने की मांग की.

Back to top button