अमरावतीमहाराष्ट्र

श्याम चौक व्यापारियों ने किया पुलिस अफसरों का सत्कार

रेजींग डे समारोह

* नानकराम नेभनानी, सुरेंद्र पोपली की उपस्थिति
अमरावती /दि. 7– पुलिस रेजींग डे समारोह अंतर्गत गत शनिवार को श्याम चौक के चव्हाण मार्केट के व्यापारी संघ ने पुलिस अधिकारियों का सत्कार किया. इस समय सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी गणेश शिंदे, शिवसेना शिंदे गट नेता नानकराम नेभनानी, सिंधी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र पोपली, संजय कुकरेजा और अन्य प्रमुखता से उपस्थित थे.
कार्यक्रम में पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों की धुने प्रस्तुत कर वातावरण को राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण कर दिया. मुख्य रुप से मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू…, मेरे देश की धरती सोना उगले…, ऐ वतन ऐ वतन…, मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लों पानी… की प्रस्तुति उपस्थितों को उद्वेलित कर गई.
उपायुक्त शिंदे ने इस समय लोगों के सहयोग से ही कानून और व्यवस्था बनाए रखने की बात कही. उन्होंने पुलिस के विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली के बारे में भी बतलाया. श्वानपथक, बम निरोधी दस्ता, दंगा निरोधक दल और अन्य विभाग के लोग उपस्थित थे.
कार्यक्रम में सर्वश्री सुरेंद्र पोपली, संजय कुकरेजा, पप्पू खत्री, बबन कापडी, नरेश भाई द्वारा सभी व्यापारियों के सहयोग से की गई. मंच संचालन गिरीश कुकरेजा ने किया. इस समय नन्द वासरानी, सुनील मेहता, प्रकाश घुंडियाल, प्रदीप खत्री, प्रमोद मेहता, अतुल मेहता, देव वर्मा, पवन तरडेजा, धर्मा तरडेजा, अशोक कुकरेजा, सुनील सपाटे, बाबू सेठ खत्री, सुरेश खत्री, रमेश पंजवानी, गिरीश अरोरा, महेंद्र घुंडियाल, अशोक घुंडियाल, सुधीर कुकरेजा, पृथ्वी, तरडेजा, विजय पंजवानी, संजय पंचवानी सहित व्यापारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button