श्री राम नवमी शोभायात्रा में श्याम दरबार मुख्य आकर्षण
अनेक सजीव झांकियों सहित वारकरी दिंडी

* ढोल ताशा पथक, संदल, उज्जैन झांज पथक
* क्रांतिकारी दुर्गा, बाल वानरसेना
* आज शाम कार्यालय का उद्घाटन
अमरावती/ दि. 29 – आगामी रविवार 6 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव की सर्वत्र धूम रहेगी. ऐसे में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्बारा भव्य शोभायात्रा शाम 5 बजे बालाजी प्लॉट सीतारामदास बाबा मंदिर प्रांगण से निकलेगी. परंपरानुसार राम दरबार की वहां भव्य आरती मान्यवरों के हस्ते होगी. उपरांत अनेकानेक झांकियों, ढोल पथक, दिंडी, संदल से सजी शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से आगे बढेगी. भगवान श्री राम का गगनभेदी जयघोष होगा. इस बार शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण राजस्थान के खाटू स्थित श्री श्याम बाबा के भव्य दरबार की झांकी रहनेवाली है. इस प्रकार की जानकारी विहिप और बजरंग दल ने अमरावती मंडल को दी.
विहिप और बजरंग दल पदाधिकारियों ने अमरावती मंडल को बताया कि अनेक वर्षो की सुंदर परंपरा को जारी रखते हुए सर्वश्रेष्ठ झांकी के पुरस्कार रहेंगे ही. उसी प्रकार सामाजिक संदेश देनेवाली झांकी को विशेष सराहना का प्रयत्न होगा. उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम की भव्य दिव्य प्रतिमा जहां एक और बडा आकर्षण होगी. वहीं वारकरी दिंडी, बाल वानर सेना, क्रांतिकारी दुर्गा, शिवकालीन मर्दानी अखाडा, ढोल ताशा पथक, उज्जैन का झांज पथक, संदल और भगवाधारी डीजे तो रहेंगे ही.
बालाजी प्लॉट के सीतारामदास बाबा मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा का मंगल प्रारंभ होगा. इसके कार्यालय का उद्घाटन आज शनिवार 29 मार्च को शाम 7 बजे राजकमल चौक के पास ‘पार्वती भवन’ में गणमान्य के हस्ते होने जा रहा है. उल्लेखनीय है कि नगर के कई प्रतिष्ठित शोभायात्रा समिति से जुडे हैं. उसी प्रकार विहिप और बजरंग दल के सर्वश्री अन्नू शर्मा, त्रिदेव डेंडवाल, श्रीरंग वडनेरकर, गुरू दयाल सिंह बावरी, अनिल शर्मा, निखिल विश्वकर्मा, सूरज प्रधान, यश गुप्ता, अक्षय निनावे, सूरज कोठार, अमोल मोकलकर, विजय खडसे, श्रेयस बांडाबुचे, अश्विन चौधरी, अजीत जोशी, शंतनु बांडाबुचे, करण सोलंके, ऋषिकेश खेलकर, प्रीतम बाकडे, ऋषभ सावलकर, उमेश बचले, कार्तिकेश देशमुख, अजिंक्य काले, तेजस इंझलकर, श्रीकांत चव्हाण, देवल धनिषकार, स्वप्निल श्रीराव, राज बमनेल, यश उमेकर, गोविंदा अहीर, विनय साहू, युवराज काकड आदि अनेक युवा कार्यकर्ता जी जान से शोभायात्रा को भव्य और स्मरणीय बनाने में जुटे हैं.