अमरावतीमहाराष्ट्र

कल एकवीरा मंगल कार्यालय में सजेगा श्याम दरबार

फागुन के रंग सांवरिया के संग

* केसरिया श्याम प्रेमी ग्रुप का फागुन धमाल
अमरावती/दि.18– खाटू के श्याम बाबा का फागुन महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इसी कडी में फागुन के रंग सांवरिया के संग श्याम कीर्तन का आयोजन बुधवार, 19 मार्च संध्या 7 बजे से प्रभु इच्छा तक किया गया है. जिसमें नगर के अपने श्याम जगत के सुप्रसिद्ध भजन गायक अमोल तिवालकर, दीपक उपाध्याय, आकाश गुप्ता, सुमित (बावरा) अपनी वाणी से बाबा की फागुन धमाल भक्तों को सुनाएंगे. भव्य दरबार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, इत्र वर्षा, फूलों की होली होगी.
आयोजन जनार्दन पेठ स्थित एकवीरा मंगल कार्यालय में होगा. दरबार सेवा श्री एकवीरा श्याम परिवार द्वारा दी जा रही है. वहीं यह आयोजन श्याम बाबा द्वारा कराए जाने का निवेदन किया गया है. केसरिया श्याम प्रेमी ग्रुप, अमरावती के सदस्य मेघा सचिन साहू, अक्षय बुंदेले, किरण पंजवानी, सभी अमरावती वासियों को पधारने के लिए विनम्र आग्रह किया हैं. आयोजन सहयोगी के रूप में समाज सेवक भारत चौधरी, अंतरराष्ट्रीय किन्नर आखाडा श्री. श्री.1008 महामंडलेश्वर मातंगी नंद गिरी ( गुड्डी बाई ), आम्रपाली दीदी चौधरी, रतन डेंडुले, कार्यकर्ता के रूप में अमित राठौड़, नयन चढेकर, भुवन साहू, धवल पोपट, मोहित साहू, पवन मथुरकर, बंटी समुद्री, शिवाजी सिरसट, ईश्वर पाचंगे, विशाल श्रीवास, कुणाल श्रीवास, दर्शन श्रीवास, रोशन श्रीवास, साहिल रोने, आदित्य रोने, अभिषेक बिलगये, अक्षय बिलगये, शिवम साहू, सागर आवठे, सौरभ पाचंगे, आदित्य इंगोले, गजानन चौधरी, हेमंत मालवीय कार्यक्रम को सफल बनाने परिश्रम ले रहे हैं.

 

Back to top button