अमरावतीमहाराष्ट्र

नीलकंठ मंडल में उमडे श्याम भक्त

खाटूधाम को किया गया साकार

* गणेशोत्सव झांकी का भव्य लोकार्पण
अमरावती/दि.10- प्रसिद्ध नीलकंठ मंडल में इस बार राजस्थान का प्रख्यात धर्मक्षेत्र खाटूधाम साकार कर भगवान श्री श्यामबाबा की झांकी अलौकीक रुप से प्रस्तुत की गई. रविवार संध्या समय झांकी का लोकार्पण किया गया, तो संपूर्ण परिसर खाटू नरेश श्यामबाबा के जयकारे से गूंज उठा था. स्थानीय श्याम भक्तों ने मंडल में उमडकर दर्शन किये. इत्र छिडका. चंवर लहराया. भव्य ज्योत में आहूति अर्पण की. पूरा वातावरण खाटूधाम प्रतीत होने की भावना भाविकों ने व्यक्त की.
* सिंहासन पर विराजमान श्री
नीलकंठ मंडल की सबसे बडी विशेषत: उसकी दशकों से एक समान सिंहासन पर विराजमान गणपति है. इस बार भी भव्यप्रतिमा की स्थापना बडे ही हर्षोल्लास से की गई. भव्य महल सभी को आकर्षित कर रहा है. पूरा परिसर जगमगा गया है. भाविक सुबह-शाम उमड रहे हैं.
* शालीन शोभायात्रा
नीलकंठ मंडल ने शनिवार को गाजे बाजे के साथ श्री की शोभायात्रा निकाली. जिसमें पारंपारिक लेझिम, टिपरी के साथ विभिन्न गांवों की भजनी दिंडियां सहभागी रही. पालखी के साथ साथ सुंदर सजाये रथ पर श्री की भव्य प्रतिमा सभी देखने वालों को आकर्षित कर रही थी. लोग नतमस्तक हो रहे थे. छत्रपति शिवाजी महाराज और लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की प्रतिमा भी शोभायात्रा में थी. शालीन शोभायात्रा ने अमरावतीवासियों को हमेशा की तरह प्रभावित किया.
* उत्सव सफल बनाने जुटे हैं सभी
10 दिवसीय गणेशोत्सव सफल बनाने सभी पदाधिकारी जुटे हैं. स्वागताध्यक्ष रोहित देशमुख, स्वागताध्यक्ष जिया खान, अनिकेत ढोंगले, प्रितम भोरे, अजिंक्य गुल्हाने, सुहासिनी शेट्टी, दीपक गुल्हाने, रमेश राजोटे, पंकज लुंगीकर, वैभव कोनलाडे, सौरभ केवले, हरिश पिंपलकर, विवेक बारलिंगे, कृष्णा पिंपलकर, राजेंद्र शेरेकर, जयेंद्र केवले, आशीष पांडे, सचिन खेडेकर, नरेंद्र केवले, मिलिंद पाटिल, अभिनंदन पेंढारी, सदानंद आरनकर, निशांत जोशी, विवेक गुल्हाने, श्रीकांत काले, सचिन खडेकार, सौरभ केवले, श्रेयश सेलुकर, अक्षय मृदुल, चेतन इटनारे, चेतन गंगात्रे, सुनील भेंडे, अमोल शेरेकर, वेद बारलिंगे, वरदान गुल्हाने, नीलेश रोडे, वैभव गावफले और अन्य जुटे है.

Related Articles

Back to top button