अमरावती

श्याम धाने पाटिल तीसरी बार युवा सेना के जिला प्रमुख

आदित्य ठाकरे व वरुण सरदेसाई ने सौंपी जिम्मेदारी

अमरावती/ दि. 15– युवा सेना के जिला प्रमुख के रुप में श्याम धाने पाटिल को तीसरी बार नियुक्ति दी गई है. युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे व प्रदेशाध्यक्ष वरुण देसाई ने विश्वास कर तीसरी बार मौका दिया है. श्याम धाने की ओर अमरावती व बडनेरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पूर्व विधायक व शिवसेना अमरावती सहसंपर्क प्रमुख ज्ञानेश्वर धाने पाटिल के वे सुपुत्र हैं. श्याम धाने पाटिल एक सर्वसाामन्य चेहरा व आक्रमक शैली के रुप में जाने जाते हैं. युवा सेना को अमरावती व बडनेरा के अलावा संपूर्ण जिले में पहुंचाने के लिए प्रयास किए है. जिससमय एकनाथ शिंदे व्दारा शिवसेना में बागावत की गई तब राजकमल चौक पर गद्दारों के पोस्टर फाडकर विरोध दर्शनेवाले श्याम धाने पाटिल व उनकी टीम एकमेव थी. शिवसेना ने भी बढकर आक्रमक अंदाज में श्याम धाने ने आंदोलन किये है. संगाबा विवि में विद्यार्थियों को न्याय दिलवान के लिए हमेशा संघर्ष की भूमिका ली है.

कुछ दिन पूर्व अभियांत्रिकी व विवि छात्रों के साथ अन्याय हुआ था तो युवा सेना के बैनर तले श्याम धाने के मार्गदर्शन पर अनशन किया गया और आक्रमकता के साथ युवा सेना ने विद्यापीठ प्रबंधन की नींद उडाई थी. विद्यापीठ में विद्यार्थियों की मांगे मंजूर की और सैकडों विद्यार्थियों ने युवा सेना का आभार माना. युवा सेना की नई नियुक्तियों में अधिकांश पदाधिकारी श्याम धाने के नेतृत्व में काम कर चुके हैं. श्याम धाने जिला प्रमुख बनने पर न केवल अमरावती, बडनेरा बल्कि संपूर्ण जिले के पदाधिकारी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. युवा सेना की सर्वसमावेशक कार्यकारिणी में श्याम धाने सबसे सिनियर माने जाते हैं. लगातार तीसरी बार उन्हें जिला प्रमुख की जिम्मेदारी देकर वरिष्ठों ने उन पर बडी जिम्मेदारी सौंपी है.

Related Articles

Back to top button