नांदगांव पेठ/प्रतिनिधि दि.११ – पंचतारांकित एमआयडीसी के कपड़ा निर्मिति क रने वाली कंपनी श्याम इंडो फेब के नियोजन के विरोध में कामगारों ने कंपनी के प्रवेशद्वार के सामने अनशन शुरु किया था. लेकिन दो दिनों बाद व्यवस्थापना ने कामगारों की मांग के संदर्भ में चर्चा करने के बाद व मांग पूरी करने का आश्वासन दिए जाने के बाद ही कामगारों ने अपना अनशन तोड़ा.
स्थानीय कामगारों बाबत श्याम इंडो फेब द्वारा अन्यायकारक नियोजन चलाये जाने के साथ ही परप्रांतीय कामगारों को अधिक वेतन एवं स्थानीय कामगारों को कम वेतन देकर उनके साथ अन्यायकारक व द्वेष वृत्ति रखी जा रही है. इसके साथ ही कामगार योजना से भी वंचित रखा जा रहा है. जिसके चलते कांग्रेस कामगार सेल की ओर से श्याम इंडो फेब के व्यवस्थापक को अल्टीमेटम दिया गया था. लेकिन इस बारे में कोई हल न निकाले जाने से कांग्रेस कामगार सेल के जिलाध्यक्ष पंकज देशमुख व जिला कार्याध्यक्ष पंकज शेंडे के नेतृत्व में 5 अक्तूबर से अनशन किया गया. इसमें अनेक कामगारों की तबियत भी खराब हो गई थी. मामला और न बिगड़े इसके लिए आखिरकार श्याम इंडो फेब के व्यवस्थापक ने कामगारों से सकारात्मक चर्चा कर दो महीने में वेतन में वृद्धि व अन्य सुविधा देने बाबत आश्वासन दिया. इस समय कांग्रेस कामगार सेल के पंकज देशमुख, पंकज शेंडे सहित श्याम इंडो फेब के कामगार उपस्थित थे.