
अमरावती/दि.23– खाटू के बाबा श्याम का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. कार्तिक सुदी ग्यारस गुरुवार 23 नवंबर 2023 को श्री श्याम जन्मोत्सव कीर्तन 8 बजे से प्रारंभ होगा. सत्यनारायण मंदिर, आठवडी बाजार, बडनेरा में बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा व 56 भोग, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, बाबा की अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी. भजन प्रवाहक मोहनजी शर्मा (अकोला) संदीप जोशी, चंद्रशेखर जोशी, सागर जोशी अपनी सुमधुर वाणी में बाबा को रीझाएंगे. दरबार सेवा श्री श्याम लखदातार परिवार के मनीष महाराज प्रदान कर रहे हैं. आयोजकों ने विनम्रता से आयोजन के लिए करने वाले श्याम करने वाले श्री श्याम का उल्लेख करते हुए आप सभी भजन प्रेमी सादर आमंत्रित किया है.