* मुकेश छांगानी व साथी करेंगे प्रस्तुत
* भक्तों, श्रोताओं में उत्साह
अमरावती/दि.20– पुष्करणा फाउंडेशन, महिला फाउंडेशन और सत्संग मंडल ने आगामी रविवार 26 जनवरी को शाम 8 बजे से श्याम कीर्तन का आयोजन किया है. जिसमें शहर के प्रसिद्ध व वरिष्ठ राजस्थानी गायक कलाकार मुकेश छांगानी स्वयं प्रस्तुति देंगे. उनके साथ पुत्र मयंक छांगानी और तेजी से उभरते जस गायक दर्शन पनिया भी होंगे. बेशक वाद्यवृंद कलाकार होंगे. आयोजन को लेकर शहर में उत्साह, उल्लास नजर आ रहा है.
* ठेठ राजस्थानी अंदाज
मुकेश छांगानी वह कलाकार है, जो ठेठ राजस्थानी अंदाज में भजन, कीर्तन, चालीसा, सुंदरकांड पाठ के लिए विख्यात है. राष्ट्रपति के निवास से लेकर अनेक गांवों, शहरों, तीर्थस्थलों में मुकेश छांगानी ने पाठ किये हैं. उनके साथ पुत्र मयंक भी अनेक भजन संध्याओं और कार्यक्रमों में प्रस्तुति देकर पिता की विरासत कुशलता से आगे बढाते रहे हैं. शिवभक्त दर्शन पनिया भी जय गायक के रुप में तेजी से पहचान बना रहे हैं. श्याम कीर्तन में सभी श्याम प्रेमियों से उपस्थिति का अनुरोध किया गया है.