अमरावती

खंडेलवाल लॉन में कल श्याम कीर्तन

भव्य दरबार, छप्पनभोग, पुष्पवर्षा

अमरावती/दि.6- बडनेरा रोड के खंडेलवाल लॉन में कल गुरुवार 7 सितंबर को शाम 7 बजे से श्याम कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया है. दरबार सेवा श्रीश्याम लखदातार परिवार की रहेगी. सुमित ओमप्रकाश शर्मा एवं शर्मा परिवार व्दारा आयोजित श्याम कीर्तन में शहर के प्रसिद्ध जस गायक मुकेश छांगाणी, उनके सुपुत्र मयंक छांगाणी, सुमित श्रीवास बावरा और कुणाल सोनी प्रस्तुति देंगे. मुकेश छांगाणी ठेठ राजस्थानी शैली के कलाकार है. पिछले तीन दशकों से अंबानगरी में जानेमाने हैं. मयंक, सुमित और कुणाल भी अनेक श्याम भजन संध्या में प्रस्तुति दे चुके हैं. भक्तों को रिझा चुके हैं. आयोजन में भव्य दरबार, छप्पन भोग, पुष्पवर्षा रहेगी. श्याम भक्तों से अवश्य हाजिरी का अनुरोध शर्मा परिवार ने किया है.

Back to top button