अमरावतीमहाराष्ट्र
सफला एकादशी का महात्म बतायेंगे श्याम महाराज
अमरावती– राधाकृष्ण सेवा समिति द्बारा एकादशी पर आयोजित महाआरती में इस बार श्री क्षेत्र चांदुर बाजार के परमपूज्य श्याम नारायण महाराज एकादशी का महात्म्य बतलायेंगे. यह जानकारी समिति ने दी. यह भी बताया कि आगामी एकादशी सफला एकादशी है. जो 26 दिसंबर को हैं. राधाकृाष्ण मंदिर धनराज लेन में सुबह 9 बजे महाआरती का आयोजन किया गया है. सभी से सहपरिवार आरती में सहभागी होने का अनुरोध राधाकृष्ण सेवा समिति ने किया है.