अद्बितीय शान से निकली श्याम निशान यात्रा
हजारों भक्त कडी धूप में भी भजनों पर थिरके
* जगह- जगह हुआ स्वागत
* आज शाम नैवेद्यम में भव्य श्याम संकीर्तन
* श्री श्याम लखदातार परिवार
अमरावती/दि.20– स्थानीय श्री श्याम लखदातार परिवार की ओर से विगत तीन वर्षो से चली आ रही परंपरा को बरकरार रखते हुए इस बार भी ‘विश्वास श्री श्याम पर अरदास लखदातार से ’ नामक समारोह का आयोजन किया गया है. इस कडी में रविवार को सुबह 8 बजे विलासनगर की गली नंबर 2 से सुबह 8 बजे भव्य निशान यात्रा निकाली गई. विलासनगर के हनुमान मंदिर में आयोजन समिति के अध्यक्ष भारत चौधरी, स्वागत अध्यक्ष नानकराम नेभनानी, निखिल मंत्री, संजोग तायवाडे आदि के हाथों श्यामबाबा की विधिवत आरती व पूजन के साथ शोभायात्रा निकली.
भक्तिमय वातावरण में निकली शोभायात्रा चौधरी चौक होते हुए जयस्तंभ चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक होते हुए सतीधाम मंदिर पहुंची. शोभायात्रा के दौरा जगह-जगह प्रसाद, शरबत, शीत पेय, आईस्क्रीम का वितरण हुआ. शोभायात्रा में बच्चे, महिलाओ सहित श्याम लखदातार परिवार से जुडे लगभग 1 हजार भक्तों ने हिस्सा लिया था. शोभायात्रा के अग्रभाग में शिवाजी महाराज की प्रतिमा थी. इसके ठीक पीछे हनुमान जी, भगवान राम रथारूढ थे. भक्तिगीत के साथ बच्चे तथा महिलाएं अपने परंपरागत परिधान में थे. सभी के हाथ में श्यामबाबा के झंडे थे. सतीधाम पहुंचने के बाद निशान यात्रा पहुंचने पर खाटू श्याम नरेश के दरबार में पुन: पूजन हुआ.जगह- जगह भक्तों ने लोटांगन कर अपनी भक्ति को प्रगट किया.
सोमवार की शाम बडनेरा मार्ग स्थित नैवेद्यम रिसोर्ट में श्याम कीर्तन का आयोजन रखा गया है. आयोजन समिति के अध्यक्ष भारत चौधरी ने बताया कि नागपुर, पंजाब, राजस्थान की तर्ज पर स्थानीय श्री श्याम लखदातार परिवार विगत 3 वर्षो से निरंतर नि:शुल्क दरबार सेवा दे रहे हैं.
निशान यात्रा में सर्वश्री भारत चौधरी नानकराम नेभनानी, घनश्याम खंडेलवाल, दीपक साहू सम्राट, राम मेठानी, निखिल मंत्री, विशाल गुप्ता, रवि पंजापी, रामचंद्र गुप्ता, सुधीर सरवैया, मिलन बानपुरे, महेेश साहू, अनिल नांगलिया, सतीश श्रीवास, मुकेश छांगानी, सुभाष साहू, अश्विन ठाकुर, लकी साहू, अभिषेक पंजाबी, विनय सिंगरे, वसंत निमजे, विजय चढार, राहुल तायवाडे, विपिन गुप्ता, विशाल गुप्ता, शुभम साहू, सुभाश साहू, राजू शर्मा, मुन्ना गुप्ता, साहिल सरवैया, साहिल गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, प्रतीक चुडासमा, आकाश , मंगेश शर्मा, प्रेम तायवाडे, शुभम देशमुख, राज ठाकुर, अक्षय इंगोले, अक्षय बोबडेे, दीपक गुप्ता, किशोर गुप्ता, प्रेम गुप्ता, सुनील मुराई, कृष्णा चांगोले, हर्ष चांगल,सागर गुप्ता, अमन जयराज, अर्श उईके, अक्षय मतलाने, राजा चौधरी, गुड्डी पराये, आकाश साहू, मुकेश गोहिल, महेंद्र गोहिल, सुुमित गावरा, प्रशांत बावनपुरे, गुप्ता, साहिल गुप्ता, ऋषि बंजारे, सूरज ठाकुर, सुमित चांडक, विकोबा पाटिल आदि ने हिस्सा लिया था. राम मेठानी, दीपक साहू, निखिल मंत्री, विशाल गुप्ता, रवि पंजापी, सुधीर सरवैया, मुकेश छांगाणी, सुभाष साहू, अभिषेक पंजापी, विनय सिंगरे, वसंत निमजे आदि भी मौजूद थे.