सतीधाम मंदिर में श्याम वंदना कार्यक्रम

लखदातार परिवार का आयोजन

अमरावती/दि.25 – स्थानीय सतीधाम मंदिर में लखदातार परिवार की ओर से श्याम वंदना कार्यक्रम के तहत भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालु खुला हुआ है खुला रहेगा, खाटुवाले का द्वार, देर ना करो ना करो इंतजार, सांवरे के चरणों से कर ले प्यार जैसे भजनों से झूम उठे. कोरोना महामारी को दूर करने की कामना के साथ भक्तों ने बाबा के चरणों में वंदना की.
भजन संध्या में सागर व्यास, कविता व्यास, स्वरश्री कडू, पीयुष अग्रवाल, वंश व्यास, रौनक जोशी ने बाबा के भजन प्रस्तुत कर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस समय श्रद्धालुओं ने बाबा की ज्योत, पुष्प इत्र वर्षा, छप्पनभोग, महाआरती, श्याम रसोई का लाभ लिया. कार्यक्रम के आयोजन हेतु श्यामसुंदर जोशी परिवार, गोविंद जोशी,जय जोशी,संजय झुनझुनवाला, हितेश व्यास आदि ने सहयोग किया.

Back to top button