आज शाम को बडनेरा में होगी श्यामबाबा की गूंज
बडनेरा के जयहिंद मैदान पर राजतिलक श्याम मित्र मंडल, श्याम मित्र परिवार व श्याम लखदातार परिवार का आयोजन
* बाबा का अलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार दर्शन, छप्पन भोग, अखंड ज्योत
* सौरभ शर्मा की भजन संध्या
अमरावती /दि.13– राजस्थान के लोक देवता खाटू के श्याम बाबा का द्वितीय वार्षिक महोत्सव बडनेरा के श्याम प्रेमियों द्वारा आयोजित अरदास श्री श्याम लखदातार से…यह भव्य कीर्तन का आयोजन आज सोमवार 13 जनवरी की संध्याकाल 6:15 बजे से किया गया है. जय हिंद मैदान (म.न.पा.) रेलवे स्टेशन के पास, बडनेरा में भजन संध्या का आयोजन किया है.
बडनेरा के इतिहास में पहली बार श्याम जगत के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक कोलकाता निवासी सौरभ शर्मा विशेष रूप से अपनी हाजरी लगाएंगे. नागपुर से निहारिका पुरोहित व अमरावती के लाडले सुमित (बावरा) गणेश वंदना से इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इस अवसर पर दिल्ली से देव अग्रवाल म्यूजिकल ग्रुप इनका साथ देगा. सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर दो बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएगी. संपूर्ण पंडाल को बाबा के निशाने से सजाया जाएगा. बाहर गांव से भी इस कार्यक्रम के लिए श्याम प्रेमियों का आगमन होगा. सभी श्याम प्रेमियों कीर्तन में अधिक संख्या में सहपरिवार उपस्थित रहकर भजनों का आनंद लेने का आह्वान श्री राजतिलक श्याम मित्र मंडल जुनी बस्ती बडनेरा, श्री श्याम मित्र परिवार बडनेरा, श्री श्याम लखदातार परिवार अमरावती ने किया है. इस आयोजन को लेकर अमरावती व बडनेरा के श्यामप्रेमियो में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है.