
सिबिल और इपीएफ पर सीए भवन में कार्यशाला
अमरावती/दि.6- कंपनी क्रेडिट रिपोर्ट अर्थात आम भाषा में कहे जाते सिबिल को समय-समय पर जांचते रहना चाहिए और अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर बनाए रखना समय की मांग है. सिबिल अच्छी तो आपकी बैंक में न केवल एंट्री सुगम होगी, आपकों तत्परता से वक्त जरुरत के्रडिट प्राप्त होगी. यह कहना रहा अहमदाबाद से पधारे सीए अपूर्व भगत का. वे आज दोपहर सातुर्णा साई रिजेंसी स्थित सीए भवन में सिबिल पर आयोजित खास कार्यशाला में मार्गदर्शन कर रहे थे. उनके साथ ही संभाजीनगर से पधारे सीए आलोक सिंह ने पीएफ और श्रम कानूनों पर अद्यतन जानकारी दी. यह कार्यशाला अमरावती सीए शाखा व्दारा अध्यक्ष विष्णुकांत सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. मंच पर दोनों वक्ताओं के संग अहमदाबाद से पधारे सीए सुनील पटेल, उपाध्यक्ष अनुपमा लढ्ढा, सचिव साकेत मेहता भी उपस्थित थे.
सीए भगत ने कहा कि, वर्तमान दौर अलग है. यहां बिजनेस के लिए भरपूर पैसा उपलब्ध है. किंतु आपकी सिबिल अच्छी होनी चाहिए इसलिए समय-समय पर अपना के्रडिट स्कोर चेक करना और उसे अपडेट करना सभी कारोबारियों की जिम्मेदारी है. उन्होंने के्रडिट स्कोर बढाने के तरीके भी बतलाए. उसी प्रकार अपने नाम पर कोई दूसरा लोन ेलेता है तो उससे निपटने के गुर बताए. सीए भगत ने विस्तार और विषय समर्पक जानकारी दी. उन्होंने क्रेडिट स्कोर ठीक कराते रहने की सलाह दी. वहीं आलोक सिंह ने पीएफ खातों के बारे में जानकारी दी. संभाजीनगर से आए वक्ता ने पीएफ की नोटिस, बुक्स मेंटेन करना के बारे में जानकारी दी.
कार्यशाला का लाभ बैंक अधिकारी, कर्मचारियों और संबंधित वर्ग ने बडी संख्या में लिया. संचालन सीए गौरी ककरानीया ने किया. आभार प्रदर्शन सचिव सीए साकेत मेहता ने किया. अतिथियों का यथोचित स्वागत सत्कार किया गया.
सीए सर्वश्री पवन जाजू, मधुर झंवर, मनीष मेहता, स्नेहल झंवर, स्वप्नील जैन, आयुष खत्री, सुनील अग्रवाल, राजेश शर्मा, संदीप सुराना, कमलेश मदलानी, विक्की वंसतवानी, योगेश राठी, अखिल शर्मा आदि सहित अनेक की सक्रीय उपस्थिति रही.