अमरावती

धानोरा में सिकलसेल समुपदेशन व जांच शिविर

मोर्शी/दि.17– सिकलसेल बीमारी नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय आदिवासी आश्रमशाला धानोरा में सिकलसेल समुपदेशन व जांच शिविर हाल ही में लिया गया. मोर्शी उपजिला अस्पताल के वैद्यकिय अधीक्षक डॉ.पोतदार के मार्गदर्शन में मोर्शी तहसील में सिकलसेल जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सिकलसेल बीमारी में ली जाने वाली सावधानी तथा शीतकाल में सिकलसेल मरीजों ने कौनसी सावधानी लेना चाहिए इस बारे में जिला अस्पताल के समुपदेशक मनोज पाटील ने जानकारी दी. शिविर में छात्रों की जांच प्रयोगशाला तंत्रज्ञ आशीष पाटील ने की. इस समय मुख्याध्यापक पुनकर, अधीक्षिका ढोले, अधीक्षक महेंद्र चौधरी का सहयोग मिला.

Back to top button