अमरावती

सिकलसेल जांच शिविर व जनजागृती अभियान

जिला सामान्य अस्पताल व उमक नर्सिंग स्कूल का आयोजन

अमरावती/दि.27 – जिला सामान्य अस्पताल व लक्ष्मणराव उमक मेमोरियल नर्सिंग स्कूल बडनेरा के संयुक्त तत्वावधान में उत्तमसरा यहां सिकलसेल बीमारी की जनजागृती हेतु पथनाट्य का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर सिकलसेल जांच शिविर का भी आयोजन किया गया था. पथनाट्य व्दारा सिकलसेल बीमारी के निर्मूलन हेतु जनजागृती की गई और लोगों की जांच भी की गई.
सिकलसेल बीमारी पर नियंत्रण के लिए सूंपर्ण जिलेभर में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम के मार्गदर्शन में जनजागृती अभियान चलाया जा रहा है. डॉ. निरवणे, डॉ. विलास जाधव, डॉ. नरवडे, डॉ. वासनकर के मार्गदर्शन में पथनाट्य व सिकलसेल जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें जिला सिकलसेल समन्वयक गोकूल ठाकूर, अतुल ढोले, सुनील ढोके, मेघा चर्जन, मनोज पाटिल, लक्ष्मणराव उमक नर्सिंग स्कूल बडनेरा की सारिका देशमुख, नर्सिंग ट्विटर ज्योती बनसोड, स्वाती वानखडे, स्वास्थ्य उपकेंद्र उत्तमसरा की डॉ. सोनाली देशमुख, मंगला वानखडे, सविता शिंदे, संगीता निंभोरकर, सुरेखा सवई, सरपंच धर्मेश मेहरे, उपसरपंच श्रीमती मानकर ने सहकार्य किया.

Related Articles

Back to top button