मोर्शी /दि. 21– स्थानीय उपजिला अस्पताल द्वारा अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार के मार्गदर्शन में शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में सिकलसेल सप्ताह का आयोजन किया गया था. जिसमें 11 से 17 दिसंबर तक शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सिकलसेल जांच शिविर का आयोजन कर सिकलसेल बीमारी की जनजागृति की गई.
इस दौरान सभी नागरिकों से सिकलसेल की जांच करने का आव्हान डॉ. प्रमोद पोतदार ने किया. सिकलसेल सप्ताह को सफल बनाने आशीष पाटिल, हरीश निंभोरकर, स्वाती बुरंगे, सुवर्णा श्रीराव, कविता इंगोले, श्रीकांत गोहाड, मनीष अग्रवाल, रितेश कुकडे, अमोल झाडे, विनय शेलुरे, प्रकाश मंगले, प्रशांत बेहरे, नंदू थोरात, नागेश उडगे, गजानन शिवनकर, आशीष नेरकर, नीलेश शेंद्रे, गौतम लोणारे तथा सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा वाघमारे तथा उपजिला अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.