अमरावती

आज से सिकलसेल सप्ताह का प्रारंभ

17 तक विभिन्न स्थानों पर सिकलसेल जांच शिबिर

अमरावती/दि.11 – स्थानीय जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय एवं जिला सामान्य अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 11 दिसंबर से आगामी 17 दिसंबर तक सिकलसेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस सप्ताह के तहत जिला सामान्य अस्पताल के डे केयर यूनिट द्वारा आगामी 17 दिसंबर तक रोजाना अलग-अलग स्थानों पर सिकलसेल स्वास्थ्य जांच शिबिर एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
इस अभियान के तहत 11 दिसंबर को बडनेरा स्थित लक्ष्मणराव उमक मेमोरियल नर्सिंग स्कुल, 12 दिसंबर को इकबाल कालोनी व जमील कालोनी, 13 दिसंबर को धारणी उपजिला अस्पताल, 14 दिसंबर को आदर्श नेहरू नगर स्थित अंगणवाडी क्रमांक 17, 15 दिसंबर को मालू लेआउट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा फुले अभ्यासिका, 16 दिसंबर को भातकुली तहसील अंतर्गत कवठा बहाले तथा 17 दिसंबर को राहुल नगर स्थित अंगणवाडी क्रमांक 7 में रोजाना सुबह 11 बजे सिकलसेल स्वास्थ्य जांच शिबिर व मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजीत किया जायेगा. साथ ही इस दौरान 13 दिसंबर को धारणी उपजिला अस्पताल में सिकलसेल संवाद दिवस तथा 16 दिसंबर को कवठा बहाले में सिकलसेल पथनाट्य का आयोजन किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button