सिध्दांत खडसे का शालेय महाराष्ट्र क्रिकेट टीम में चयन
श्री क्रिकेट अकादमी ने रखी सफलता की परंपरा कायम
अमरावती/दि.18– स्थानीय श्री क्रिकेट अकादमी के खिलाडी सिध्दांत खडसे का शालेय क्रिकेट महाराष्ट्र की टीम में चयन किया गया है. अंडर-19 शालेय महाराष्ट्र टीम में सिध्दांत का समावेश किया गया है. विगत दो वर्षो से वह श्री क्रिकेट अकादमी में नियमित अभ्यास कर रहा है.
सिध्दांत ने कडी मेहनत कर संकेत निंभोरकर के मार्गदर्शन में शालेय महाराष्ट्र की टीम में स्थान बनाकर शहर का नाम रोशन किया है. शालेय क्रिकेट टीम में स्थान प्राप्त करनेवाला सिध्दांत अमरावती संभाग से एकमात्र खिलाडी है. सिध्दांत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, प्रशिक्षक व सभी सहयोगी खिलाडियों को दिया है.
सिध्दांत की सफलता पर विधायक सुलभा खोडके, युवा नेता यश खोडके,ऋतुराज राउत, प्रशिक्षक संकेत निंभोरकर, हार्दिक वाणी सहित सहयोगी खिलाडियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी है. अमरावती शहर से उत्कृष्ट श्रेणी के क्रिकेट खिलाडी निर्माण करने के लिए सभी सुख-सुविधायुक्त मैदान की आवश्यता है. मैदान उपलब्ध होने के लिए भागदौड शुरू है. शीघ्र ही श्री क्रिकेट अकादमी द्बारा क्रिकेट का प्रशिक्षण देने के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने का मानस संचालक संकेत निंभोरकर ने जताया है.