अमरावतीमहाराष्ट्र
सिद्धार्थ दामोदरे आजाद समाज पार्टी के मिडीया प्रभारी बने

अमरावती/दि 7– वंचित बहुजन आघाडी के पूर्व पदाधिकारी सिद्धार्थ दामोदरे ने हाल ही में आजाद समाज पार्टी में प्रवेश लिया. जिसमें उनका शहर मिडीया प्रभारी पद पर चयन किया गया. आजाद समाज पार्टी की ओर से उन्हें शुबकामनाएं दी गई. इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मनीष साठे, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ देवरे, जिलाध्यक्ष सनी चौहान, जिला संगठक धर्मपाल पिलावन, शहराध्यक्ष विपुल चांदे, उपाध्यक्ष रोहीत वरघडे, लक्ष्मण चाफलनकर, शहर महासचिव ज्ञानेश्वर गडलिंग, कामगार आघाडी के विक्की भगत उपस्थित थे.