अमरावतीमुख्य समाचार

सिद्धार्थ मंगल को ३० हजार रुपयों सुनाया जुर्माना

मनपा प्रशासन की कार्रवाई

लाली व वाईट हाऊस लॉन पर भी होगी कार्रवाई
अमरावती/दि.१५-शादी समारोह में ५० लोगों की मौजूदगी अनिवार्य किए जाने के बावजूद भी ज्यादा लोग दिखाई देने पर लॉन संचालकों पर कार्रवाई करने का सिलसिला मनपा की ओर से आरंभ किया गया है. जिसके तहत सोमवार को सिद्धार्थ मंगल कार्यालय से ३० हजार रुपयों का जुर्माना वसूला गया. बता दें कि कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजना के तहत सीमित संख्या व भीड़ टालने के निकषों का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ दंडात्मक व फौजदारी कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए थे. जिसके तहत मनपा प्रशासन की ओर से कार्रवाई करना शुरू किया है. निर्धारित संख्या से अधिक लोग समारोह में पाए जाने पर प्रति व्यक्ति ५०० रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है. लाली लॉन व वाईट हाऊस लॉन में भी बड़े पैमाने पर भीड़ दिखाई देने से लॉन संचालकों को भी नोटिस जारी किए गए है. इन लॉन संचालकों से भी जुर्माना वसूलने की जानकारी पालिका के बाजार परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण ने दी.

Back to top button