अमरावती

युवा स्वाभिमान के सिध्दार्थ बनसोड का पार्टी से इस्तीफा

पार्टी नेतृत्व पर लगाया सामाजिक सद्भाव को बिगाडने का आरोप

अमरावती/दि.11- विधायक रवि राणा तथा सांसद नवनीत राणा के नेतृत्ववाली युवा स्वाभिमान पार्टी अंतर्गत कार्यरत स्वाभिमान कामगार युनियन के जिला कार्याध्यक्ष सिध्दार्थ बनसोड ने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
विगत 13 वर्षों से युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ जुडे सिध्दार्थ बनसोड ने अपने त्यागपत्र में आरोप लगाया कि, राणा दम्पति द्वारा इन दिनों धर्मनिरपेक्ष व प्रगतिशील विचारों वाले मतदाताओं का अपेक्षा भंग किया गया है. चूंकि वे खुद शिव-फुले-शाहू-आंबेडकर-साठे की विचारधारा को माननेवाले व्यक्ति है और इस समय राणा दम्पति के विचार उनके विचारों से मेल नहीं खा रहे. ऐसे में वे पार्टी और पद को छोड रहे है.
उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ माह के दौरान युवा स्वाभिमान पार्टी के कई मुस्लिम पदाधिकारियों ने भी इस्तीफे दिये है. जिसके तहत अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष अयुब खान सहित 30 से 35 पदाधिकारी युवा स्वाभिमान पार्टी छोड चुके है. वहीं अब कामगार युनियन का जिम्मा संभालनेवाले सिध्दार्थ बनसोड ने भी पार्टी से किनारा कर लिया है. जिसे राणा दम्पति व युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए काफी बडा झटका माना जा रहा है.

Back to top button