अमरावती/दि.16– पिछले दिन मुंबई में एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. सिद्दीकी हमेशा गोर-गरीब और मजलूमों, बेसहारा लोगों के काम में आने वाले व्यक्ति थे. उनकी हत्या करना राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाने वाला कृत्य हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या की श्रृंखला बध्द बारिकी से जांच कराने की मांग कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग सेल महासचिव आमीर शेख ने की हैं.
आमीर शेख ने सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब कि सत्ता में रहने वाली सरकार के एक पूर्व मंत्री को वाई सिक्यूरिटी मिलने के बाद भी हत्यारे मौके का फायदा उठाकर उन पर एक नहीं तो तीन बार गोली दागते हैं. और हत्या कर देते हैं. ऐसे में वर्तमान सरकार की कानून व व्यवस्था के बारे में सवालियां निशान राज्य की जनता उठाती हैं. जब मंत्री और नेता ही सुरक्षित नहीं रह सकते तो आम जनता का क्या हाल हो रहा हैं. यह सरकार को मालूम होनी चाहिए. इस हत्याकांड की संघन श्रृंखला बध्द तरीके से जांच कर आरोपियों को कडी सजा देने की मांग आमीर ने की.