अमरावतीमुख्य समाचार

सिघाडी नाला को गहरा करना शुरु, मिलेगा मीठा पानी

विधायक वानखडे के प्रयत्न, भूजलतज्ञ खानापुरकर का योगदान

* खार क्षेत्र में पहला उपक्रम
दर्यापुर/दि.4- खारयुक्त जमीन क्षेत्र में मीठे पानी के लिए विधायक बलवंत वानखडे ने प्रयत्न जारी रखे. जिससे शीघ्र काफी मात्रा में मीठा पानी उपलब्ध होने की आशा जागी है. इस उपक्रम में भूजल विशेषज्ञ खानापुरकर का विशेष योगदान है. उन्हीं की कल्पना से तहसील के बोराला ग्राम से सटे सिघाडी नाले को गहरा किया जा रहा है. उसके पास ही प्रायोगिक रुप से सीमेंट नाला का निमार्ण होगा. सिंचाई के लिए मीठा पानी मिलने लगेगा. आज वानखडे के हस्ते नाला गहरा करने का कार्य का शुभारंभ जेसीबी की पूजा कर किया गया.
इस समय वानखडे के साथ जिला बैंक अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, पूर्व जिप सभापति बालासाहब हिंगनीकर, भूजल तज्ञ खानापुरक, जलसंवर्धन विभाग के उपविभागीय अधिकारी वानखडे, कराले, खोकले, कनिष्ठ अभियंता उद्धवराव जीवने, सरपंच वनीता वसू, उपसरपंच संघमित्रा टिपले, चंदू टिपले सहित मान्यवर उपस्थित थे.
वानखडे ने अमरावती मंडल को बताया कि, यह उपक्रम प्रायोगिक आधार पर किया जा रहा है. क्षेत्र के किसानों को बडे प्रमाण में मीठा पानी उपलब्ध होगा. जिससे वे सिंचाई के साथ ही अन्य उपयोग में ला सकेंगे. 50 फीट गहरा और लगभग इतना ही चौडा क्षेत्र उपलब्ध होगा. जहां पानी एकत्र किया जाएगा. क्षेत्र के किसानों को लाभ होगा.

Related Articles

Back to top button