अमरावतीमहाराष्ट्र

राजापेठ बस स्टैण्ड पर हस्ताक्षर अभियान

बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार के विरोध में

अमरावती/दि.24– बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध मेें जगदीश गुप्ता मित्र परिवार व्दारा शहर में अनेक स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. इसी के तहत राजापेठ बस स्टैण्ड पर हिंदू और अन्य समाज, बौध्द, जैन, ईसाई धर्मियों पर हो रहे प्रचण्ड अत्याचार के विरोध में स्वाक्षरी अभियान किया गया.
इस अभियान में विजय गुप्ता, सोहन कुरील, मोहन मिश्रा, चोखन कश्यप, गुड्डू ढेंनवाल, शाकाल तिवारी, मंगेश डहाके, राहुल यादव, अजय तायडे, निकेश शिंदे, पंकज मालवीय और जगदीश गुप्ता मित्र परिवार के असंख्य सदस्यों की उपस्थिती रही. हजारों हस्ताक्षर एकत्र किए गए हैं.

 

Back to top button