
दर्यापुर/ दि. 21– बोध गया के महाबोधी महाविहार मुक्ति आंदोलन में बहुजन वंचित आघाडी द्बारा जोरदार हस्ताक्षर अभियान छेडा गया है. इसकी अवधि आगामी 12 मई बुध्द पूर्णिमा तक बढाई गई है. जिसमें अधिकाधिक लोगों से सहभाग का आवाहन जिला प्रमुख संजय चोरपगार पश्चिम विभाग ने किया है. उन्होने जारी प्रेस बयान में कहा कि प्रदेशाध्यक्ष रेखा ठाकुर के आदेशानुसार जिले के सभी बौध्द उपासक, वंचित बहुजन आघाडी, महिला आघाडी, युवक आघाडी, सम्यक विद्यार्थी आंदोलन सभी से हस्ताक्षर मुहीम में सहभागी होने कहा गया है.