बांग्लादेशिय हिंदुओं के समर्थन में जगदीश गुप्ता मित्र परिवार का हस्ताक्षर अभियान
नागरिकों द्वारा पहले ही दिन गया उत्स्फूर्त प्रतिसाद
अमरावती /दि.12– बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का चित्र अत्यंत चिंताजनक है. बांग्लादेश में केवल 8 फीसद हिंदुओं की आबादी शेष रह गई है. बांग्लादेश सरकार की सुरक्षा के लिए कट्टरपंथी हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे है. जिसमें हत्या, बलात्कार, संपत्ति की लूटपाट, मंदिरों पर हमले जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. विश्व में घटनाओं को लेकर चिंता जताई जा रही है. लेकिन बांग्लादेश के समिपस्थ हिंदू देश के रुप में भारत की भूमिका भी महत्वपूर्ण है. भारत सरकार को भी वहां रह रहे हिंदुओं के स्थिति का अंदाजा है. ऐसी परिस्थिति में हम देश के हिंदुओं को एकजुट होकर दबाव की नीति अपनाने की आवश्यकता है.
देश में अनधिकृत रुप से घुसपैठ करनेवाले बांग्लादेशी रोहिंगो के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. आवश्यकता पडने पर सैनिक कार्रवाई का भी विचार करना चाहिए. ऐसी मांग हिंदुओं के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन केंद्र सरकार को दिया जाए, इस उद्देश्य को लेकर जिले के पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता मित्र परिवार की ओर से बुधवार से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई. पहले ही दिन जवाहर गेट परिसर में सैकडों लोगों ने शामिल होकर हस्ताक्षर अभियान को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. इस अभियान में पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता के साथ मुन्ना सेवक, सतीश वर्मा, सीमेशभाई श्रॉफ, पप्पू राठी, अविनाश देऊलकर, चंपालाल, संस्कार वर्मा, संजय पाटिल, रवि केशवानी, सुरेंद्र भिरंगी, ओम गुप्ता, नवीन शर्मा, गुणी खंडेलवाल, आकाश शिरभाते, पिंटू शर्मा, संजू भगत, अशोक श्रॉफ आदि का सहभाग रहा. इस अभियान में महिलाओं का भी भारी प्रतिसाद मिला. इस अभियान में हिंदू भाई और बहनों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभाग लेने का आवाहन जगदीश गुप्ता मित्र परिवार ने किया है. यह जानकारी सतीश वर्मा ने दी. वर्मा ने बताया कि, अभियान का दुसरा चरण आज 4 बजे से सक्करसाथ परिसर में चलाया जाएगा.