अमरावतीमहाराष्ट्र

वंचित बहुजन आघाडी की हस्ताक्षर मुहिम

संजय चौरपगार ने सभी को सहभागी होने का किया आह्वान

दर्यापुर/दि.24-महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रेखाताई ठाकूर के पत्र अनुसार बोध गया के महाबोधी महाविहार मुक्ती आंदोलन संदर्भ में वंचित बहुजन आघाडी ने महाराष्ट्र राज्यभर हस्ताक्षर मुहिम शुरु की है. वंचित बहुजन आघाडी के केंद्रीय कार्यालय के पास इस मुहिम की समयावधि बढाने की मांग बौद्ध बंधु, संघटना, और वंचित बहुजन आघाडी के पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है. इसलिए आगामी बौद्ध पौर्णिमा 12 मई तक इस मुहिम को वंचित बहुजन आघाडी के केंद्रीय कार्यालय द्वारा समयावधि बढाकर दी जा रही है. महाबोधी महाविहार मुक्ति आंदोलन हस्ताक्षर मुहिम में अमरावती जिले के सभी बौद्ध उपासक-उपासिका वंचित बहुजन आघाडी, महिला आघाडी, युवक आघाडी, सम्यक विद्यार्थी आंदोलन आदि ने अमरावती जिले में उक्त मुहिम चलाने का आह्वान वंचित बहुजन आघाडी पश्चिम विभाग के जिला प्रमुख संजय चौरपगार ने किया है.

Back to top button