अमरावतीमहाराष्ट्र

बढे टैक्स को रद्द करने हस्ताक्षर अभियान

व्यवस्था परिवर्तन नागरी कृति समिति

* मनपा का बढाया संपत्ती कर
अमरावती/दि.24– महापालिका व्दारा बढाए गए हाऊस टैक्स के खिलाफ व्यवस्था परिवर्तन नागरी कृति समिति ने आज राजकमल चौक पर हस्ताक्षर अभियान छेडा. समिति के आवाहन पर लोगों ने वहां सीताराम कॉम्पलेक्स के पास लगाए बैनर पर दस्तखत किए. आंदोलन में अध्यक्ष पुरुषोत्तम बागडी, जिलाध्यक्ष महेश देशमुख, संजय मापले, अफसर भाई, साहेबराव मेश्राम, सतिश प्रेमलवार, श्रीधर खडसे, दिलबर शाह, सुलभा अडिकणे, रवि पाटील, एड. शेख, गोपीचंद मेश्राम, उत्तमराव गवई और अन्य सहभागी हुए.
कृति समिति ने गत अगस्त से आंदोलन छेड रखा हैं. राज्य सरकार ने बढाए गए हाऊस टैक्स पर रोक लगा दी हैं. समिति का आरोप हैं कि 400 प्रतिशत तक हाऊस टैक्स बढाया गया. जो नागरिकों पर सरासर अन्यायकारी रहने का समिति का दावा हैं. इससे पहले समिति ने गत 12 सितंबर को अमरावती बंद का आवाहन किया था. जिसे प्रतिसाद नहीं मिला था.

 

Back to top button