अमरावती

पूर्व लेखाधिकारी प्रेमदास राठोड के हस्ताक्षर जांच के लिए भेजे

मनपा का बहुचर्चित शौचालय घोटाला

  • कल फिर होगी न्यायालय में पेशी

अमरावती/दि.10 – मनपा में प्रकाश में आये 2 करोड 49 लाख रुपए के शौचालय घोटाले के मामले में गिरफ्तार, तत्कालीन मुख्य लेखाधिकारी प्रेमदास राठोड के हस्ताक्षरों की जांच फिलहाल आर्थिक अपराध शाखा की ओर से की जा रही है. कल अपराध शाखा पुलिस ने राठोड की हस्ताक्षर की जांच के लिए उसके नमुने लिये है और इन नमुनों की जांच के लिए हस्ताक्षर एक्सपर्ट तंज्ञ के पास उसे भेजा गया है. इसी दौरान आर्थिक अपराध शाखा ने राठोड का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया भी लगभग पूर्ण किया है. वहीं पूरे मामले में संबंधित जानकारी के लिए यह बयान लिया गया है. कल रविवार 11 अप्रैल को उसकी पीसीआर की अवधि खत्म हो जाने के कारण प्रेमदास राठोड को कल फिर न्यायालय में पेश किया जायेेगा.
मनपा के बडनेरा जोन के तहत व्यक्तिगत शौचालय योजना में हर लाभार्थी कि बैंक खाते मे 17-17 हजार रुपए आने वाले थे, लेकिन यह रकम लाभार्थियों को न देते हुए मनपा ने संबंधित ठेकेदारों को शौचालय निर्माण का ठेका दिया. यह शौचालय मात्र कागजातों पर ही निर्माण किये जाने से जून 2020 में 2.49 करोड का घोटाला उजागर हुआ. जिसमें ठेकाकर्मी संदीप राईकवार, मनपा लिपिक अनुप सारवान व ज्ञानपुष्प नामक संस्था का अध्यक्ष योगेश कावरे, 6 ठेकेदार सहित 10 आरोपियों को हिरासत में लिया. इस प्रकरण में करोडों का धनादेश निकालने के लिए सिर्फ कागजातों पर हस्ताक्षर कर बडी मात्रा में गडबडी की गई है. इन सभी हस्ताक्षरों को राठोड के हस्ताक्षरों को मिलाकर जांच करने कुछ हस्ताक्षरों के सैम्पल लेकर एक्सपर्ट को भेजा गया है. वहीं उसका विस्तृत बयान भी लिया गया है.

Related Articles

Back to top button