अमरावती

हस्ताक्षर करने वाले अधिकारियों को पुलिस ने बुलाया

ढाई सौ करोड के शौचालय घोटाला मामला

अमरावती/दि.3 – ढाईसौ करोड के शौचालय घोटाले मामले में पुलिस ने फिर एक बार अपना मोर्चा अधिकारियों की ओर मोड दिया है. जिन अधिकारियों ने इस मामले की फाइल पर हस्ताक्षर किये, उन्हें इस मामले की जांच के लिए पुलिस थाने में बुलाया जाएगा. कोतवाली के थानेदार शिवाजी बचाटे ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल जांच प्रक्रिया शुरु है. जहां जहां अधिकारियों के हस्ताक्षर है, उन सभी की इस घोटाले में भूमिका निश्चित होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ढाईसोैकरोड का घोटाला मनपा के इतिहास में पहली बार इतना बडा घोटाला सुनियोजित तरीके से किया गया है. अब तक इस मामले में तत्कालीन मनपा लेखाधिकारी प्रेमदास राठोड समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस घोटाले का मास्टरमाईंड कौन यह तथ्य अभी तक सामने नहीं अया है. मनपा की आमसभा में भी इस मामले की जांच प्रक्रिया पर प्रश्न उपस्थित किये जा रहे है. अब फिर एक बार कोतवाली पुलिस ने मनपा अधिकारियों को पुलिस थाने में बुलाने से संबंधितों के हार्टबीट बढ चुके है.

Related Articles

Back to top button