अमरावती

इस वर्ष रिकॉर्ड तोड कडाके की ठंड पडने के संकेत

तीन दिनों से बढ रही ठंड, तडके होती है तीव्रता

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १० – अक्तूबर माह से ही गरमाहट कम होने के कारण शहर जिले व संभाग में ठंड बढती जा रही है. बारिश की तरह इस बार ठंड भी रिकॉर्ड बनायेगी ऐसी संभावना जताई जा रही है. एक तरफ तापमान में गिरवट आ रही है, जिससे आने वाले दिनों में और अधिक ठंड बढने की संभावना जताई जा रही है. इस बार अमरावती जिला ही नहीं बल्कि पूरे संभाग में कडाके की रिकॉर्ड तोड ठंड पडने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की माने तो अक्तूबर माह में आसमान में बादल छाये हुए थे. इतना ही नहीं तो कभी कभार बारिश भी हुई थी. जोरदार गर्मी के कारण नागरिकों को उमस बर्दाश्त करना पडा था. मौसम में आये बदलाव का असर तीव्र ठंड के रुप में दिखाई देगा. पिछले एक सप्ताहभर से ठंड का ऐहसास हो रहा है बल्कि तेजी से ठंड बढते ही जा रही है, शहर का तापमान लगातार लूढकते जा रहा है. शाम ७ बजे के बाद काफी ठंड महसूस होने लगती है. तडके ठंड की तीव्रता काफी अधिक बढ रही है. बॉ्नस *ग्रामीण क्षेत्र में शीत लहर अमरावती जिले के साथ संभाग के अकोला, बुलढाणा, वाशिम और यवतमाल में भी कडाके की ठंड पडने वाली है. मौसम विभाग तज्ञ के अनुसार सभी जिलों में ३ नवंबर से ही तापमान में गिरावट आने लगी है. जिससे ठंड की लहर तीव्र होने लगी है. दूसरी तरफ शहर में भले ही कुछ कम मगर ग्रामीण क्षेत्रों में शीत लहर काफी तेज होने से कडाके की ठंड बढने लगी है. जिले का सोमवार के दिन अधिकतम तापमान ३० डिग्री सेल्सियस ही था.

Back to top button