
* अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने रखे विचार
* कांग्रेस सभी की, उसे मजबूत होना ही होगा
अमरावती / दि. 15– महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी के नवनियुक्त अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के आदेशानुसार पूर्व शिक्षण मंत्री वसंतराव पुरके ने आज निरीक्षक के रूप में मालटेकडी के पास स्थित शहर काँग्रेस के मुख्य कार्यालय में अमरावती शहर काँग्रेस पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि 2014 से सत्तासीन लोगों ने देश के राजकारण को खराब कर दिया है. कांग्रेस आज भी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा पर कायम है. कांग्रेस ने दीर्घ राजनीतिक यात्रा में अनेक उतार चढाव देखे हैं. यह दौर भी बदलेगा. कांग्रेस पुन: देश में सत्ता में आयेगी. इसलिए पाटी्र के साथ मजबूती से खडे रहना आवश्यक है.
वरिष्ठ नेता ने फिर भी विधानसभा चुनाव में जिले में पार्टी के लचर प्रदर्शन को देखते हुए संगठन में बडे बदलाव के संकेत दिए. निरीक्षक पुरके प्रदेश कांग्रेस को अहवाल देंगे. जिसके आधार पर निकट भविष्य में नये पदाधिकारियों के ऐलान की संभावना कांग्रेस सूत्रों ने अमरावती मंडल से बातचीत में व्यक्त की.
मंच पर शहराध्यक्ष बबलू शेखावत,पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, पूर्व महापौर अशोक डोंगरे, पूर्व महापौर वंदना कंगाले, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, प्रदेश पदाधिकारी भैया पवार, महिला काँग्रेस शहराध्यक्षा जयश्री वानखड़े, कोषाध्यक्ष आनंदबाबू भामोरे, पूर्व शहराध्यक्ष संजय अकरते,नसीम खान पप्पू उपस्थित थे.
पदाधिकारियों ने रखे विचार
इस समय पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख ने कहा कि राजनीति में विजय और पराजय चलती है. देश का वातावरण हिंदू-मुस्लिम मुद्दे पर विभाजित कर दिया गया है. बीजेपी का कोई भी नेता इसके सिवा बात नहीं कर रहा. इस समय वरिष्ठ नेता विदर्भ मतदार के संपादक अॅड.दिलीप एडतकर, पूर्व महापौर विलास इंगोले,नसीम पप्पू,शहर महिला काँग्रेस अध्यक्षा जयश्री वानखडे ने भी विचार रखे. विधानसभा चुनाव की परिस्थितियों का आकलन किया. संचालन व आभार प्रदर्शन सलीम मीरावाले ने किया.
समीक्षा बैठक में सर्वश्री संजय वाघ, डॉ.मतीन अहमद,डॉ.अंजली ठाकरे, पूर्व नगरसेविका शोभा शिंदे,हाजी नजीर खान,सादिक शहा,अब्दुल रफिक पत्रकार,सुनील पडोले, गजानन रडके,पंकज मेश्राम, सुरेश इंगले संजय बोबडे,विजय राठोड,निजाम भाई,लखन यादव,बी.टी.अंभोरे, प्रकाश पहूरकर, नीलेश गुहे,वैभव देशमुख,अभिनंदन पेंढारी,आसमां परवीन,अतुल कालबांडे,विजय खंडारे, पंकज मेश्राम,वंदना थोरात,कीर्तिमाला विजय चौधरी,गणेश भोरे,दीपक हुंडीकर,विजय बर्वे,प्रदीप अरबट,प्रदीप शेवतकर,प्रशांत महल्ले,रवींद्र शिंदे,श्याम देशमुख,राजेंद्र देशमुख,अरुण रामेकर,अनिल देशमुख,गजानन सासनकर,सतीश माहोरे,गजानन राजगुरे,विजय खंडारे,संदीप मानकर,अनिल तायडे,माणिक लोखंडे,प्रकाश वानखडे आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ग्राउंड लेवल कार्यकर्ता को दें अवसर
शहर जिलाध्यक्ष बबलू शेखावत ने इस समय कहा कि गत साढे तीरन वर्षो से उन्होंने भरपूर मेहनत की. सभी को साथ लेकर चलने का प्रयत्न कर पहले विधान परिषद पर धीरज लिंगाडे को चुनकर लाया. फिर लोकसभा चुनाव में भी पार्टी की बाजी रही. जब उसके बलवंत वानखडे चुनाव जीते. विधानसभा चुनाव में भी अमरावती में पार्टी प्रत्याशी थोडे अंतर से पराभूत हुए हैं. उन्होंने पार्टी नेत्री यशोमती ठाकुर के योगदान और प्रयत्नों का उल्लेख कर कह दिया कि अभी भी पार्टी को मजबूत करना है तो जमीनी लेवल पर हकीकत में पार्टी की विचारधारा लेकर काम करनेवाले कार्यकर्ता को अवसर दिया जाना चाहिए. बबलू शेखावत ने कह डाला कि जन्मदिन पर गिफ्ट, गीले वडे, मटन के डब्बे लानेवालों को पदाधिकारी बनाने से बचना होगा. शेखावत आज बडी साफगोई से पेश आए.