अमरावती/ प्रतिनिधि दि.25 – जिले व शहर में कोरोना संक्रमण की दिनों दिन बढ रही संख्या को लेकर जिलेभर में संचारबंदी लागू कर दी गई थी. जिसमें सिर्फ जीवनावश्यक वस्तुओें की दुकानों को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक अनुमति दी गई थी. किंतु नागरिकों की लारवाही के चलते अब दुकानों का समय कम करने के संकेत जिलाधिकारी द्बारा बुधवार को दिए गए.
कोरोना प्रादुर्भाव के चलते जिला प्रशासन के द्बारा 22फरवरी से लॉकडाउन घोषित किया गया था. जीवनावश्यक वस्तुओं की खरीदी हेतु नागरिकों को सुबह 8 से लेकर 3 बजे तक का समय दिया गया था. शहर में अनेक नागरिक सब्जी व किराना तथा औषधी खरीदी के नाम पर बिना वजह घूमते दिखाई दिए इतना ही नहीं शासन द्बारा दिए गए निर्देशों का पालन भी नागरिकों द्बारा नहीं किया जा रहा जिसमें अब सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय दुकानदारों को दिए जाने पर प्रशासन द्बारा विचार किया जा रहा है. ऐसा जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने स्पष्ट किया.