गुरुद्वारा पटना साहिब हेतु अमरावती की सिख संगत रवाना
गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा ने सरोपा देकर किया सत्कार
अमरावती/दि. 9 – शहर के बूटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा से आज सुबह 7.30 बजे गुरुद्वारा पटना साहिब की यात्रा के लिए अमरावती की सिख, पंजाबी और सिंधी संगत रवाना हुई.
सुबह 7.30 बजे गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा बुटी प्लॉट में अरदास कर पटना साहिब जानेवाली संगत का गुरुग्रंथ साहिब की हजुरी में प्रबंधक कमिटी सभी को सरोपा देकर सत्कार किया. शिख समाज के बुजुर्ग एस. सुरींदर सिंग ने निशान साहिब दिखाकर ‘बोले सो निहाल’ का जयकारा लगाकर संगत को रवाना किया. इस अवसर पर समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे. 40 लोगों का जत्था गुरुद्वारा पटना साहिब की यात्रा के लिए रवाना किया गया है. इनमें एस. दिलीपसिंग बग्गा, गुरुविंदरसिंग बेदी, राजेंद्रसिंग सलुजा, पप्पी ओबेरॉय, राजसिंग छाबडा, सोनू बग्गा, विक्की पोपली, सतपालसिंग, नरेंद्रसिंग साबी, सुमितसिंग सेठी, विक्कीसिंग जयसिंघानी, रोहितसिंग ज्ञानी, मक्खनसिंग, हरमितसिंग मोंगा (रॉकी), जगजीतसिंग ओबेरॉय, सुमितसिंग सेवादार, माता प्रितपाल कौर खालसा, सावल आंटी, लाडी कौर सलुजा, मंजितकौर मोंगा, कुलवंत कौर मोंगा, शानोकौर मोंगा, पुनित कौर मोंगा, जसविंदर कौर सलुजा, परमित कौर नारंग, जस्मित कौर अरोरा, त्रिष्णीक कौर अरोरा, हरविंदर कौर नंदा, चरणजित कौर नंदा, कमलकौर गिल, राजविंदर कौर, कंवलजित कौर सलुजा, गुरुप्रित कौर बग्गा, रितु बग्गा, मिनू पोपली, रमन कौर, रजनी हबलानी और श्रीमती सचदेवा का समावेश है.