अमरावती/दि.19 – शहर में मनपा व पुलिस प्रशासन की ओर से सडकों पर अकारण घुमने वाले लोगों की रैपिड एन्टीजन टेस्ट कर उन्हें सिधे कोविड सेंटर में भेजा जा रहा है. परिणाम स्वरुप लॉकडाउन के चौथे दिन कल रविवार को शहर की मुख्य सडकों पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है.
हर रोज कोरोना बाधित मरीजों की संख्या और मृत्यु संख्या में वृध्दि हो रही है. कोरोना की श्रृंखला तोडने के लिए 14 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है. किंतु लगातार तीन दिन अमरावती वासियों ने रास्ते पर भीड की थी. यह भीड रोकने के लिए मनपा व पुलिस प्रशासन ने पिछले चार दिनों से रास्तों पर अकारण घुमने वालों की रैपिड एन्टीजन टेस्ट करना शुरु किया है. पॉजिटीव पाये गए तो, उस व्यक्ति को सीधे कोविड अस्पताल में भेजा जा रहा है. कार्रवाई की दहशत अमरावती वासियों ने ली है. कल रविवार को अमरावती वासियों ने रास्ते पर न आते हुए घर में रहना पसंद किया है. शहर के प्रमुख मार्गों पर मनपा का दल व पुलिस प्रशासन सडकों पर आने वाले लोगों की कडी पूछताछ करते दिखाई दिया. जिससे शहर की मुख्य बाजारपेठ, सडकों पर सन्नाटा दिखाई दिया. इतवारा बाजार में भी जिवनावश्यक वस्तु खरीदी के लिए लोगों की भीड नहीं दिखाई दी. केवल फल व सब्जी विक्रेता और किराना दुकान खुले थे. किंतु इन दुकानों की ओर ग्राहकों ने पीठ दिखाने का चित्र दिखाई दिया.