अमरावतीमहाराष्ट्र
कानफाडू शोर के जिम्मेदार साइलेंसर कुचले गए
अमरावती – रेजींग डे समारोह अंतर्गत शहर पुलिस ने आज पूर्वान्ह कवायत मैदान के बगलवाले छोटे ग्राऊंड में विभिन्न बाइक सवारों से जब्त साइलेंसर और अन्य वस्तुओं को रोडरोलर से कुचला. 180 से अधिक जब्त साइलेंसर नष्ट किए जाने की जानकारी उच्चाधिकारियों ने दी.