अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हुतात्मा दिवस पर शहीदों को दी जाएगी मौन श्रद्धांजलि

सूचना के तौर पर कल बजेगा सायरन

अमरावती/दि.29-मंगलवार 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि व हुतात्मा दिन है. महानगरपालिका के प्रांगण पर सुबह 10.50 बजे आयुक्त देवीदास पवार, अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा दो मिनट मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. नागरिकों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सूचना के तौर पर महानगरपालिका द्वारा सुबह 10.59 से 11 बजे तक सायरन बजाया जाएगा. तथा मौन छोडने के लिए फिरसे 11.02 से 11.03 को सायरन बजेगा. सायरन की टेस्टिंग सोमवार 29 जनवरी की शाम 7 से 7.30 बजे दौरान की जाएगी.

Back to top button