अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस आयुक्तालय के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जायेगा रजत महोत्सव

6 माह तक रहेगा क्रीडा, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/ दि. 19- अमरावती पुलिस आयुक्तालय को इस वर्ष 25 वर्ष पूर्ण हो गए है. इस रजत महोत्सव निमित्त आगामी 6 माह तक विविध क्रीडा, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जानेवाला है.
वर्ष 1998 में अमरावती पुलिस आयुक्तालय की स्थापना हुई थी. आयुक्तालय को 25 वर्ष अब पूर्ण हो गए है. आगामी माह से इस रजत महोत्सव वर्ष निमित्त विविध क्रीडा व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जानेवाला है. इस निमित्त पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में तैयारियां शुरू की गई है.जल्द ही पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी इस संबंध में जानकारी देनेवाले है. इस रजत महोत्सव निमित्त 6 माह तक विविध चरणों में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की क्रीडा स्पर्धाएं, सामाजिक समेत विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जानेवाला है.
अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में कुल 10 पुलिस स्टेशन आते है. इनमें नांदगांव पेठ, वलगांव, भातकुली, बडनेरा, राजापेठ, नागपुरी गेट, खोलापुरी गेट, कोतवाली, गाडगेनगर और फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन का समावेश है. आयुक्तालय की स्थापना के बाद भातकुली पुलिस स्टेशन नया किया गया और उसका समावेश अमरावती पुलिस आयुक्तालय में किया गया. इसके अलावा अमरावती उपज मंडी परिसर में स्थित गाडगेनगर पुलिस स्टेशन को भी अलग स्थानांतरित किया गया. इसके अलावा खोलापुरी गेट व नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन की नई इमारत का निर्माण किया गया. दिनोंदिन बढती आबादी को देखते हुए तपोवन व एमआयडीसी परिसर में नये पुलिस स्टेशन की मांग नागरिकों द्बारा की जाने लगी है. इस रजत महोत्सव वर्ष निमित्त पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा इसके लिए प्रयास करने की अपेक्षा नागरिकों ने व्यक्त की है.

Related Articles

Back to top button