अमरावती

हर्षोल्लास के साथ निकाली रजत प्रतिमा की पालकी शोभायात्रा

सक्करसाथ गुजराती नवरात्रि महोत्सव मंडल का धार्मिक उपक्रम

अमरावती-/ दि.6  श्री सक्करसाथ गुजराती नवरात्रि महोत्सव मंडल की ओर से मंगलवार को शाम 6 बजे भव्य रजत प्रतिमा शोभायात्रा बड़े ही धूम धाम के साथ निकाली गई. जो कालाराम मंदिर से जवाहर गेट, सरोज चौक, बापट चौक होते हुए उसी मार्ग से पुनः कालाराम मंदिर लौटी. शोभायात्रा के साथ शौर्यरूद्राक्षाय का भव्य ढ़ोल ताशा पथक उनके साथ चलता रहा. शोभायात्रा के लिए पालकी को गुलाब के फूलों से सजाया गया था. माता को चढ़ाई जाने वाली माला हैद्राबाद से आती है. जिसे वहां रहने वाले मंडल के एक सदस्य भेजते हैं.
मुख्य बाजार के बीच से निकली इस यात्रा की शोभा देखने हेतु दुकानों के कई लोग बाहर आकर खड़े हो गए. कुछ व्यापारियों ने तो यात्रा के मध्य में ही पालकी को रोक कर उसमें व्यापारियों ने पालकी आने से पहले ही प्रसाद की व्यवस्था कर रखी थी. पालकी के आते ही सभी को यह प्रसाद बांटा गया. शोभायात्रा में सभी पुरुषों सफेद रंग के वस्त्र परिधान किए नजर आए. महिलाएं पिली और नारंगी साड़ियों में दिखीं. टाटा एस में रखा डीजे यात्रा में सबसे आगे चलता रहा. जिसपर गरबा गीत बजाए जा रहे थे. सभी के गले में जय माता दी के दुपट्टे सह छाती पर अमृत महोत्सव का बैज भी दिखाई दिया.
बापट चौक, सरोज चौक, जवाहर गेट होते हुए यात्रा कालाराम मंदिर पहुंची. बाद में माता की आरती के रास साथ गरबा का प्रारंभ हुआ. शोभायात्रा में धनजी सोमैया, जमनादास सोमैया, मावजी सोमैया, मंगलजी ठक्कर, रम्मू थडेसर सोनी, मनीकांत दंड, विजय सोमैया, ठाकरसी सोमैया, जयकांत भाई, रश्मीकांत भाई, शरद गोहिल, मालतीबेन गोहिल, गोवर्धन धानक, वजू धानक, प्रभूदास धानक, मनु भाई, मनोज भाई, प्रवीण भाई, सुधीर भाई भीखू धानक, मनसुख दिनेश पाई, किशोर ठक्कर, किरीट ठक्कर, जोगेश ठक्कर, श्याम उपासने, राजेंद्र चांडक, भूषण आखरे, परेश सोमाणी प्रशांत सोमानी, कालाराम मंदिर गरबा मंडल के अध्यक्ष दिनेश सोमैया, उपाध्यक्ष सुनील गोयनका, उपाध्यक्ष किरीट ठक्कर सचिव, हितेश थडेसर कोषाध्यक्ष और सदस्य के रूप में किरीट गढिया, नितिन अन्नम, मनोज धानक, प्रवीण धानक, राजेंद्र चांडक, उमेश चांडक, सुदर्शन चांडक, राजीव उपासने, दीपक गोयनका, रमेश सोमैया, जिग्नेश ठक्कर, शरद गोहिल, गौरव देवरिया, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, दीपक सोमैया, जितेश सोमैया, पीयूष गांधी, बब्बू मोतीवाला, अमीत लख्तरिया, देवेश सरवैया, देवेंद्र ठाकुर, हिमांशु बावीशी, भाविन राजा, रितेश चांडक, प्रमोद पुरोहित, मनीष प्रयाल, भरत शर्मा, धर्मेंद्र मुणोत, युवा समिति के वर्धमान मुनोत, घराग सोमानी, सौरभ डागा, राम पाटील, रौनक जाजू, आकाश पांडे, अमन गोयनका, नकुल डाबी, प्रथम खंडेलवाल, यश देवडिया, अनिल अनू शर्मा, अतुल शर्मा, अमन थडेसर, कार्तिक बुच्चा, नितिन फोटो- जय स्टूडियो सेवक, कन्हैया बगडाई, अनुज कलत्री, देवेश वजीर, रौनक कलंत्री, दिवेश वजीर, हनी गोयनका, अर्पित गोयनका, हर्ष सोमानी, राज पाटिल, अंकुश पिंजरकर, प्रणील ठाकरे, दीपक घोरई, अभिषेक उज्जैनकर, कार्तिक बुच्चा, आराध्या, आदित्य उपासने, शिवम पाटिल, राधिका गोयनका, राजश्री गोयनका, ममता गोयनका, पूजा गोयनका, रोशनी जाजू, रीता देवडिया, शीतल सोमाणी, वीना सोमाणी, नेवल सोमाणी, रेखा जाजू, आकाश गुप्ता, दर्शन पानिया, गोपाल मालानी, कान्हा चांडक, आदर्श वजीर और अमन मामनकर आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button