अमरावती

ग्यारह दिनों में साढ़े तेरह हजार घरकुल मंजूर

प्रलंबित समस्याओं के लिए प्रशासन का सर्जिकल स्ट्राईक

अमरावती/दि.18- जिले में अनेक वर्षों से तकनीकी कारणों से प्रलंबित घरकुलों के प्रश्नों पर शासन के आदेश से जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा ने विविध विभागों से समन्वय कर सर्जिकल स्ट्राईक किया. मात्र 11 दिनों में साढ़े तेरह हजार घरकुलों को मंजूरी दी गई. इनमें ब सूची के 14 में से 10 तहसीलों ने 100 प्रतिशत उद्दिष्ट पूर्ण किया है.
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रत्येक जिलास्तर पर घरकुल का उद्दिष्ट दिया जाता है. लेकिन जगह न मिलना, अतिक्रमण पर घरकुल बनाना, शासकीय जगह पर घरकुल के लिए मंजूरी देेना आदि विविध तकनीकी दिक्कतों के कारण जिलास्तर पर 14 हजार 500 से अधिक घरकुलों की मंजूरी रुकी थी. इसके लिए जिला परिषद सीईओ के मार्गदर्शन मेें डीआरडीए की प्रकल्प संचालक प्रिती देशमुख ने समीक्षा ली. इस समय घरकुलों की मंजूरी महसुल विभाग, भूमि अभिलेख , नगर रचना आदि विभागों के कारण रुकने की बात ध्यान में आई. इसकी रिपोर्ट भी शासनस्तर पर भेजी गई थी. शासन की ओर से राज्यस्तर पर संबंधित विभागों से समन्वय साध 100 प्रतिशत मंजूरी के आदेश 31 दिसंबर तक दिये गए थे. पश्चात इसमें 7 जनवरी तक अवधि बढ़ाकर दी गई. जिसके चलते 26 दिसंबर को मंजूरी की प्रतिक्षा कर रहे करीबन साढ़े चौदह हजार घरकुलों के लिए जिला परिषद ने सर्जिकल हड़ताल करते हुए 13 हजार 402 घरकुलों को सिर्फ 11 दिनों मेें मंजूरी दी है. इसके लिए सभी विभागों से संपर्क करते व छुट्टी के दिन भी सभी अधिकारी, कर्मचारी काम में लगे थे. इस अभियान से 10 तहसीलों में 100 प्रतिशत उद्दिष्ट पूर्ण किया गया है. इसमें अचलपुर, अंजनगांवसुर्जी, भातकुली, चांदुर रेल्वे, चिखलदरा, दर्यापुर, धारणी, मोर्शी, नांदगांव खंडेश्वर,तिवसा व वरुड तहसीलों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button