अमरावती

डागा सफायर में सादगीपूर्ण रुप से मनाया क्रिसमस

सांताक्लॉज ने बांटे बच्चों को उपहार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – स्थानीय डागा सफायर की ओर से क्रिसमस का त्यौहार हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. किंतु इस साल कोरोना की पाश्र्वभूमि पर क्रिसमस त्यौहार का आयोजन सादगीपूर्ण रुप से किया गया था. उपस्थित बच्चों को उपहार व केक का वितरण किया गया. शुक्रवार को डागा सफायर में आयोजित क्रिसमस सैलिब्रेशन में सर्वप्रथम बच्चों के हाथों केक कटवाया गया उसके पश्चात गीत व संगीत का कार्यक्रम भी यहां बच्चों द्वारा पेश किया गया.
इस अवसर पर हेतल मेहता, रुही पिंजानी, किरण शाह, अनुजा अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, विनोद देहनकर, निधि सारडा, कुणाल शाह, सपना मालानी, भारतीय चौरसिया, रुपल भेलांडे, रंजनी मालपानी, कमला मुंधडा, सीमा शाह, पूनम अग्रवाल, कविता चांडक,नन्हे मुन्नों मेें वंश, अनन्या, श्रुति, प्रिशा, अनमोल आर्य, रिदिमा सलोनी व डागा सफायर के सभी विंग के निवासी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशांत भुतडा, निरंजन राउत, सुरभी झोडपे, शुभम बेलगे, बादल सूर्यवंशी, पवन तायडे, किशोर मनसुरे, राम शिरसाट, वनीता युवताने, करण चांगोले ने अथक प्रयास किए.

Back to top button