अमरावती /दि.12– राज्य परिवहन महामंडल के अमरावती विभाग ने वर्ष 2019 से 2022 की कालावधि के दौरान टिकटों में 15 लाख 54 हजार रुपयों का फर्क पाया गया था. इस मामले में प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए गए रापनि के 11 अधिकारियों व कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. जिसके चलते रापनि में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.
बता दें कि, राज्य परिवहन निगम के अमरावती विभाग में वर्ष 2019 से 2022 के दौरान यात्रा टिकटों के स्टॉक में काफी अफरा-तफरी व गडबडी रहने की जानकारी सामने आयी थी. इस मामले में विभाग नियंत्रक ने जांच के आदेश जारी किए थे. जिसके पश्चात विभागीय यातायात व लेखा अधिकारी के पथक ने मामले की प्राथमिक जांच करते हुए आगार व्यवस्थापक को अपनी रिपोर्ट पेश की थी. जिसके आधार पर टिकट के स्टॉक को अपडेट न रखते हुए काम में लापरवाही करने का आरोप लगाकर सहायक यातायात अधिकारी, तत्कालीन आगार लेखापाल सहित 6 लिपिक व 3 यातायात नियंत्रक ऐसे कुल 11 अधिकारियों व कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. इस मामले में 15 लाख 54 हजार रुपए की टिकटों का फर्क पाया गया था. यह कार्रवाई एसटी महामंडल के उपमहाव्यवस्थापक व विभाग नियंत्रक जैसे वरिष्ठ अधिकारियों द्बारा की गई. एक ही आगार 11 अधिकारी व कर्मचारी निलंबित कर दिए जाने की इस कार्रवाई से रापनि के अमरावती विभाग में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. वहीं विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे द्बारा बताया गया कि, फिलहाल यह कार्रवाई प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार हुई है. वहीं अंतिम जांच के पश्चात रिपोर्ट के आधार पर अन्य कुछ लोगों पर भी कार्रवाई की जा सकती है.