यादगार और शानदार रहा सिंधी समाज का ‘दिवाली मिलन’
रामपुरी कृष्णानगर में सामूहिक रूप से मनाया पर्व
* समाज के वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित
* सिंधी सोशल ब्यूरो का आयोजन
अमरावती/दि.5-सिंधी सोशल ब्यूरो द्वारा सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला को आगे बढाते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली के शुभ अवसर पर रविवार 3 नवंबर को शाम 7 बजे ब्यूरो के अध्यक्ष डॉ. गिरधारीलाल बजाज की अध्यक्षता में ‘दिवाली मिलन’ का कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण मे संपन्न हुआ. यादगार और शानदार रहे इस समारोह में समाज के 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया. सत्कार कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्येष्ठ नागरिक सेवकराम बोधानी ने की. इस शुभ अवसर पर सिंधी समाज के 80 साल से अधिक बुजुर्ग नागरिक सर्वश्री ढालूमल साधवानी, सेवाराम जगमलानी, जयरामदास छबलानी, सेवकराम बोधानी, राधाकृष्ण लुल्ला, साबनदास वरंदानी, टेकचंद बजाज, सोभराज पिंजानी, धनराज पिंजानी, गागनदास जिवतानी, खानचंद पिंजानी, भिखचंद पिंजानी, भगवानदास नागवानी, अमूलमल बजाज, नारायणदास पारवानी, माणिकमल लुल्ला, अर्जुनदास दलवानी, नारायणदास गोधवानी को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.
सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल साई की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई. तत्पश्चात 17 वर्षों से निस्वार्थ समाज सेवा के रूप में इस तरह के आयोजन करानेवाले ब्यूरो के अध्यक्ष डॉ. गिरधारीलाल बजाज का शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर ब्यूरो प्रमुख डॉ. बजाज ने कहा कि समाज के प्रति मेरी भावना है, कि समाज में इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में आपसी मेलमिलाप बढ़ता है. सामूहिक दिवाली कार्यक्रम के अलावा होली मिलन सामूहिक बाल गोपालों का मुंडन, विजया दशमी दशहरे पर सामूहिक जनेऊ कार्यक्रम चलते रहते हैं ये मेरा कर्तव्य और जिम्मेदारी है, जब तक जान है तब तक इस तरह के आयोजन करते रहेंगे, जिससे सिंधी समाज के युवाओं कुछ सीखने को मिले. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सिंधी सोशल ब्यूरो अध्यक्ष गिरधारीलाल बजाज, उपाध्यक्ष मिलनमल जैसवानी, सचिव प्रकाशलाल पुरसवानी, कोषाध्यक्ष रामेशलाल छबलानी, समस्त सिंधी सोशल ब्यूरो की टीम और इस सामाजिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग देनेवाले सभी समाज बांधवों का आभार व्यक्त किया गया तथा दूर दूर से आए गायक कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की. इस अवसर पर सिंधी समाज गणमान्य नागरिकों ने दिवाली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित सभी सिंधी समाज बंधुओं को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें दी.
* सदाबहार गीतों की प्रस्तुति ने बांधा समा
इस सामूहिक आयोजन के दौरान सदाबहार सुनहरे फिल्मी गीतों के रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. स्थानीय बजाज धर्मशाला में संपन्न हुए इस ‘ दिवाली मिलन’ कार्यक्रम में रामपुरी कॅम्प, कृष्णानगर, नानकनगर, सिध्दीविनायक कॉलनी, सहकारनगर, पत्रकार कॉलनी, म्हाडा कॉलनी के निवासी सिंधी समाज के प्रतिष्ठित व सामाजिक कार्यक्रमों में रुचि रखने वाले गणमान्य नागरिक प्रमुख रुप से उपस्थित थे. सिंधी समाज के होनहार गायक कलाकारों द्वारा गीत संगीत का कार्यक्रम रखा गया था जो निर्धारित 7 बजे शुरू हुआ.
सिंधी समाज व्यापार के साथ सामाजिक कार्यक्रम मेें अग्रणी
उपस्थित जनसमुदाय को संबोधीत करते हुए सिंधी सोशल ब्युरो के सचिव प्रकाश पुरसवानी ने कहा कि, ब्यूरो द्वारा आयोजित दिवाली मिलन के इस कार्यक्रम में दिवाली की शुभ अवसरपर इतने बडे पैमाने पर सिंधी समाज बंधुओं की उपस्थिती निश्चितही सिंधी समाज के लिये गर्व की बात है. सिंधी समाज आज सिर्फ व्यापारी जगत के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमों में भी अग्रणी है.
* इन गणमान्यों की उपस्थिति
दिवाली मिलन कार्यक्रम में सर्वश्री रामचंद सीरवानी, राधाकृष्ण लुल्ला, दीपक लुल्ला, इंद्रकुमार लुल्ला, नीतेश पिंजानी, गोपीचंद जयसिंघानी, राजकुमार पमनानी, पवन बजाज, बक्षाराम सारानी, हरीश उदासी, मनोजकुमार मोटवानी, घनश्यामदास खटवानी, किशनचंद हरवानी, विनोद बजाज, अशोक पुरसवानी, सतीश पिंजानी, भगवानदास नागवानी, मुकेश पिंजानी, मुकेश हरजकार, इंदु लखानी, सभनदास वरंदानी, अशोक वरंदानी, भूषण बनसोड, ब्रिजलाल मनुजा गुरुजी, रोशन बजाज, डॉ. छाबडीया, केशवमल छाबडीया, मनोहर आहूजा, राजकुमार रूपवानी, राजु लुल्ला, प्रकाश आवतरामानी, अनिल आहूजा, श्याम पिंजानी, घनश्याम पिंजानी, रमेशलाल पंजापी, सुनील आहूजा, राजकुमार बुधवानी, श्रवण झामनानी, नामकराम पिंजानी, जवाहार टावरानी, सुरेश जयसिंघानी, किशोर मिरानी, मनोज पुरसवानी, सूरज हासाना, किशनचंद राजदेव, आयलदास पंजवानी, अशोक लुल्ला, अशोक जयसिंघानी, नरेश बजाज, अशोक चंदवानी, सुनील संचवानी, बक्शाराम आहूजा, अमर कटियार, रामानंद पुरसवानी, लक्षमणदास बजाज, जयप्रकाश पुरसवानी, अमर चैनानी, किशोर अडवाणी, रमेशलाल फुलवानी, राजकुमार जयसिंघानी, जितु खत्री, ब्रिजकिशोर मुलानी, चंद्रलाल शर्मा, मनोहर धामेचा, राम धामेचा, सुंदर वाधवानी, सुनील मिरानी, परमानंद छुटतानी, तपन जगेसीया, रामचंद संभवानी, मोतीराम मनोजा, मिलनमल जेसवानी, रामचंद पिंजानी, मनोहर बजाज, डेटाराम हरवानी, रमेशलाल छबलानी, राजु दुगाई, मनोहर धामेचा, राजू राजदेव, चंदीराम थावरानी, अशोककुमार गंगवानी, राजकुमार आयलानी, धनराजमल पिंजानी, भगवानदास गंगवानी, प्रतापराय सोमनानी, श्रीचंद भोजवानी, अशोक खत्री, राजकुमार पिंजानी, राजेश बसंतवानी, मुरलीधर खिलरानी, सुरेश मतलानी, जानी पिंजानी, भगवानदास रूपेजा, नारायणदास पारवानी, सुनीत आहूजा, मुकेश राजदेव, मोरंदमल बुधलानी, टेकचंद बजाज, सेवकराम बोधानी, रमेशलाल अछडा, दीपक वाधवानी, मयाराम अमलानी, गागनदास जिवतानी, दीपक बजाज, अर्जुनदास दलवानी, हरीश जगमलानी, आशिष लुल्ला, मुकेश जगेसिया, मोहनदास आहूजा, जेठानंद भोजवानी, शमी असरानी, मुकेश जयसिंघानी, जयरामदास छबलानी, बब्बु/राजकुमार छबलानी, गुलशन मिरानी, सुरेश सिरवानी, महेश पारवानी, राम मेघवानी, राजू रायखंडानी, प्रकाश बजाज, मनोहर कटियार, राजेश जयसिंघानी, रमेशलाल मिरानी, हरीश नागनानी, अशोक नागवानी, अनील आयलानी, तुलसी तुला गोवर्धन परसवानी, रतम मोटवानी, नारायणदास गोधवानी, प्रकाश पोपटानी, मनोज पोपटानी, आसनदास हेमवानी, अमृतलाल मुंडवानी, महेश अडवानी, राधेश्याम बजाज, माणीकमल लुल्ला, शिवनदान पुरसवानी, सुनील आहूजा, बलराम मेघानी, आत्माराम पुरसवानी, श्रीचंद मनोजा, शेरा आहूजा, साक्षी जयसिंघानी, नीता मोटवानी, शिलादेवी बजाज, जयादेवी बजाज, मित बजाज, निशा लुडवानी, कांचन उदासी, किरण धामेचा, नेहा उदासी, आशा बजाज, सुनीता मोटवानी, श्वेता बेजाज, खेमचंद मिरानी, ममता कोटवानी, कोमल आहूजा, वैशाली बजाज, माया बाजाज, रजनी मिरानी सहित सैकडो की तादाद में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन प्रकाश पुरसवानी ने किया.