सिंधी एकता सखीमंच ने हर्षोल्लास के साथ मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेलों का भी सखियों ने लिया आनंद
अमरावती-दि. 24 मीठी बोली सिंधी भाषा के साथ सिंधी संस्कृति के जनत हेतु रामपुरी कैम्प तथा कृष्णा नगर परिसर की महिलाओं द्बारा स्थापित सिंधी एकता सखी मंच द्बारा मंगलवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बडे धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर यशोदा मैया बनी सिंधी समाज की महिलाओं के साथ उनके कृष्ण रूपी बच्चों ने सभी को मोहित कर दिया.ढोलिदा ना ढोल वाग्या, ढम-ढम-ढमक-ढम, हे ढोलिदा…इस गीत पर युवतियों द्बारा प्रस्तुत जुम्बा नृत्य ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.
स्थानीय राजापेठ परिसर स्थित होटल गे्रस इन में मंगलवार को सिंधी एकता मंच द्बारा कृष्ण जन्माष्टमी पर्व निमित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. समारोह की विशेष डॉ. अनिता हरवानी जिन्होंने एमबीबीएस की पढाई पूर्ण करने के बाद पुणे से मैटरनिटी एण्ड चाईल्ड हेल्थ में पोस्ट ग्रेज्युऐशन डिप्लोमा किया. विगत 25 वर्षो से वे स्त्री रोग विशेषज्ञ में रूप में कार्यरत है. वे अपने पति डॉ. हरवानी के साथ मरीजों की सेवा कर रही है. ऐसे अतिथि के हाथों विधिविधान से शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत झूलेलाल साई की आराधना से की गई.
इस अवसर पर गणेश वंदना भी प्रस्तुत की गई. पश्चात यशोदा मैया, बाल-गोपाल, कृष्ण-सुदामा के साथ कृष्ण लीलाएं दिखाई गई. जिसके पश्चात कृष्ण जन्माष्टमी मनाते हुए सभी बालको ने मटकी फोडी. इस अवसर पर युवतियों का उत्साह भी कम नहीं रहा. युवतियों ने जुम्बा डान्स प्रस्तुत कर एक से बढकर एक गीतों पर नृत्य प्रस्तुति देते हुए उपस्थितों की तालियां बटोरी. जिसके पश्चात गरबा, रासलीला का आनंद लिया गया. इस अवसर पर महिलाओं का पसंदीदा खेल हौजी भी खेला गया. करीब दो घंटे चले इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नंद बनी राखी बजाज तथा धु्रव बजाज रहे. नंद बाबा अपने नन्हे कृष्ण को टोकरी में लिए जैसे ही प्रवेश करने लगे वैसे ही उन पर फूलों की वर्षा की गई. यह नजारा अत्याधिक मोहित करनेवाला रहा. इसके अलावा यशोदा बनी प्राची मिरानी, कृष्ण प्रतीक मिरानी, यशोदा बनी भाविका धामेचा, यशोदा बनी रीटा उधवानी, सुदामा बने कृष्ण पहलानी तथा राधा बनी रूही पिंजानी ने अपने मनमोहक अंदाज से सभी का दिल जीता. कार्यक्रम में परीक्षकों द्बारा सभी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को समापन स्वादिष्ट नाश्ते से किया गया.
कार्यक्रम में आशा बजाज, जया उदासी, मंजू जेठानी, रानी पिंजानी,दीक्षा आहूजा, बबीता पमनानी, रत्ना तारवानी, कंचन पमनानी, मनीषा पमनानी, कविता रामरख्यानी समेत बडी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही. कार्यक्रम को सफल बनाने सिंधी एकता संखी की अध्यक्षा पूनम पहलानी, उपाध्यक्षा हर्षा अवतरामानी, सचिव उषा दास मलानी, नेहा उदासी, जानवी अवतरामानी, वंशिका मिरानी, कनिका पमनानी, हिमांजली नवलानी, सोनम करनानी, ज्योति पिंजानी, कांचन छाबडिया, रीटा उधवानी, कशिश साधवानी ने अथक परिश्रम किए.